तीन अलग-अलग मामले में पाँच अपराधकर्मी को हथियार और गाँजा के साथ किया गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर मधेपुरा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत तीन अलग-अलग मामले में पुलिस ने पाँच अपराधकर्मी को हथियार और गाँजा के साथ गिरफ्तार किया है।

इस बात की जानकारी आज मधेपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को दी है। उन्होंने बताया कि सिंहेश्वर मेला ग्राउंड में किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बनाकर हथियार से लैश होकर 6 अपराधकर्मी मेला ग्राउंड पहुंचे थे और अपने टारगेट का इंतेजार कर रहे थे, जिसकी सूचना मिलने पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सिंहेश्वर थाने की पुलिस को सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए सिंहेश्वर मेला ग्राउंड भेजा गया, जहां छापामारी के दौरान तीन अपराधकर्मी को 02 लोडेड देशी कटटा, 380 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन अपराधकर्मी भीड़ का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे, पुलिस गिरफ्त में आए तीन अपराध कर्मी में से दो मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र का निवासी है और एक पूर्णियाँ जिले के जानकी नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

Sark International School

उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान तीन अपराधकर्मी क्रमशः प्रत्युश कुमार उर्फ आनंद कुमार पे० शशि प्रसाद यादव, राजेश कुमार पे० धीरेन्द्र प्रसाद यादव राजा कुमार पे० रमेश यादव को 02 लोडेड देशी कटटा. मोटर साईकिल, मोबाईल फोन, गांजा के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में धारा – 399, 402, 414 भा0द0वि० एवं 25 (1-बी) ए. 26, 35 आर्म्स एक्ट तथा 18 (ए) 20(ए), 22 (ए). एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफतार अभियुक्त का नाम एवं पता

एसपी ने बताया कि काड के अग्रतर अनुसंधान एवं छापामारी में अभियुक्त 01 प्रत्युश कुमार उर्फ आनंद कुमार पे० शशि प्रसाद यादव सा0 नवलखी थाना जानकी नगर जिला पूर्णिया 02. राजेश कुमार पे० धीरेन्द्र प्रसाद यादव सा0 पड़वा नवटोल 03. राजा कुमार पे० रमेश यादव सा0 पड़वा नवटोल दोनों थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा को गिरफतार किया गया है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। अन्य फिरार अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ विगत माह सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में हुई बोलेरो पिकअप भान की लूट के मामले में भी पुलिस को सफलता मिली है, पुलिस ने लूट मामले वांछित अभियुक्त सिंहेश्वर थाना क्षेत्र निवासी राजा यादव को सिंहेश्वर थानाध्यक्ष ने मोटर साईकिल चेकिंग के दौरान गिरफतार किया है। इसके अलावा सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अन्तर्गत लगातार हो रही बिजली तार की चोरी घटना के मामले में भी एक की गिरफ्तार की गई है।

एसपी ने बताया कि इन दिनों सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार तरीके से बिजली तार की चोरी की घटना होने का मामला सामने आ रहा था, जिसपर अंकुश लगाने के लिए थानाध्यक्ष सिंहेश्वर थाना के नेतृत्व में लगातार छापामारी की जा रही थी। छापामारी के क्रम में बीती रात बिजली तार की चोरी करते हुए सिहेश्वर थाना क्षेत्र निवासी मिथिलेश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि तीनों मामले में गिरफ्तार अपराधकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कारवाई की जा रही है।

नियाज अहमद उर्फ महताब की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School