सौ एमएल के 330 बोतल कोडीन युक्त कफ सीरप के साथ एक युवक गिरफ्तार  

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  थाना क्षेत्र के मुरलीगंज-बिहारीगंज मार्ग पर रतनपट्टी भट्टा मोड़ के समीप पुलिस ने शुक्रवार को गश्ती के दौरान एक आल्टो कार से 330 बोतल कोडीन युक्त सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक जिले के भर्राही ओपी के तुरकाही गांव निवासी उमेश पासवान का पुत्र संजीव कुमार बताया गया है, गिरफ्तार युवक को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शनिवार को थाना पर सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने प्रेस वार्ता कर उक्त मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मुरलीगंज थाना पुलिस द्वारा लगातार वाहन जांच की जाती है। एसपी के निर्देशानुसार होली पर्व को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की संध्या में मुरलीगंज थाना अंतर्गत मुरलीगंज-बिहारीगंज मार्ग पर रतनपट्टी भट्टा मोड़ के समीप मुरलीगंज पुलिस के द्वारा वाहन जांच के दौरान 33 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक मारुति सुजुकी आल्टो कार जिसका रेजिस्ट्रेशन नंबर BR11AB1207 तथा दो स्मार्ट फोन भी पुलिस ने जब्त किया है।

Sark International School

 मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School