पुरैनी/मधेपुरा/बिहार : जिला के पुरैनी थानाक्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के तीनटैंया बहियार में एक 19 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फेल गयी है। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है और आसपास के लोग हतप्रभ हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया गया कि किशोरी प्रत्येक दिन अपने पिता के लिए खाना लेकर सुबह-शाम झंडापुर गांव स्थित बासा पर जाती थी। हर दिन की तरह शुक्रवार की सुबह 8 बजे किशोरी अपने घर से नाश्ता लेकर बासा के लिए निकली। जब नाश्ता लेकर वह पिता के पास घंटों तक नहीं पहुंची तो पिता ने घर पर फोन किया। घर से बताया कि किशोरी नाश्ता के लेकर आपके पास ही गई है। इसके बाद पिता बहियार वाले रास्ते से पुत्री को तलाश करने के लिए झंडापुर से निकला तो रास्ते में उन्हें किशोरी का चादर फेंका मिला और मकई की खेत तरफ उसका चप्पल फेंका हुआ मिला, जिसके बाद वह खेत के अंदर गए तो वहाँ उन्हें उसकी बेटी की लाश मिली।
खेत में किशोरी की लाश मिलने की खबर आसपास के लोगों में आग की तरह फैल गई। घटना को लेकर कोई भी स्पष्ट रूप से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। दबी जुबां से कई तरह की चर्चाएं चल रही है। शव को देखने से ऐसा लगता है कि हत्यारा ने पहले किशोरी के साथ दुर्व्यवहार किया और उसके बाद उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया ।
घटना की सूचना मिलने पर मौके वारदात पर पहुंचे पुरैनी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं पता चल पाएगा कि घटना को कैसे अंजाम दिया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
प्रिंस कुमार मिट्ठू की रिपोर्ट