डकैती की योजना बना रहे चार अपराधी को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिले के मुरलीगंज थाना की पुलिस ने चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, बताया जाता है कि अपराधी द्वारा मुरलीगंज थाना क्षेत्र में डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी, जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई और पुलिस ने छापेमारी कर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया ।

मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि कल शाम को सूचना मिली थी कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बधिनिया गॉंव स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र के पास पाँच अपराधकर्मी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं, सूचना मिलते ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस फोर्स को कारवाई के लिए भेजा गया, जहां पुलिस को देखते ही सभी अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने लगे, जिसमें से दो अपराधी को पकड़ा गया और तीन अपराधी भागने में सफल हो गए। पुलिस की गिरफ्त में आए दो अपराधी की तलाशी ली गई तो उनके पास से दो देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ, वहीं पकड़ाए गए अपराधी के निशानदही के आधार पर मौके से फरार होने वाले तीन अपराधी में से दो अपराधी को भी पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी कर एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Sark International School

एसपी ने बताया कि पुलिस की इस कारवाई में (1) पिंटू यादव उर्फ रवि रौशन पिता रमेश यादव (2) राजा कुमार पिता बबलू यादव (3) हरेराम कुमार पिता रवींद्र यादव (4) खगेश कुमार पिता अशोक प्रसाद यादव की गिरफ्तार की गई है, सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कारवाई की जा रही है और अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और साथ ही सभी का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

नियाज अहमद उर्फ महताब की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School