मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय जोरगामा के समीप पुलिस ने रविवार की शाम में संध्या गश्ती के दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो युवक को दो देशी कट्टा, तीन ज़िंदा कारतूस व 24 बोतल कोडीन युक्त सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक शंकरपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी दिलखुश कुमार व रायभीड़ गांव निवासी आनन्द कुमार के खिलाफ मुरलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सोमवार को थाना पर सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने प्रेस वार्ता कर उक्त मामले की जानकारी दी है। बताया कि अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मुरलीगंज थाना पुलिस द्वारा लगातार वाहन जांच की जाती है। इसी क्रम में रविवार की संध्या में मुरलीगंज थाना अंतर्गत जोरगामा मध्य विद्यालय के समीप वाहन जांच के दौरान दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से दो देशी कट्टा एवं तीन ज़िंदा कारतूस, 24 बोतल कोरेक्स, एक मोबाइल तथा एक मोटरसायकिल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधकर्मी मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना के रहने वाले हैं। इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
वहीं दूसरी घटना के संबंध में सदर एसडीओपी अजय नारायण यादव ने बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के मीरगंज में बिजली बिल कलेक्ट करने के नाम पर कुछ लड़के एक दुकान में आये थे। इसी दौरान दोनों तरफ से बहस हुई और एक ने हथियार निकालकर घटना को अंजाम देने की कोशिश की। स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों के सहयोग से हथियार को बरामद किया गया। इस संबंध में पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है।
मुरलीगंज से मिथिलेश की रिपोर्ट