मुरलीगंज पहुंचे पीएचईडी मंत्री से नल जल योजना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव को पूर्णिया जाने के दौरान मुरलीगंज में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान शहर के गौशाला चौक स्थित राजद नेता डॉ मनोज कुमार यादव के आवास पर उन्होंने कुछ देर कार्यकर्ताओं से विकासात्मक कार्यों को लेकर चर्चा की। कार्यकर्ता और आमलोगों ने जनहित की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। इस दौरान लोगों ने नगर पंचायत क्षेत्र के नल जल योजना में बरती गई अनियमितता की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग किया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव ने लोगों को आश्वासन दिया कि संबंधित पदाधिकारी को पंद्रह दिनों के अंदर विसंगती दूर करने का निर्देश दिया गया है। बहुत जल्द नल जल योजना में सुधार दिखेगा।

मौके पर प्रो रंधीर यादव, आपदा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चंद्रवंश यादव, राजद नेता रंधीर यादव, नगर अध्यक्ष सुशील यादव, भलटू यादव, आदित्य कुमार गुड्डू, कुंदन यादव, दीपक साह, अवधेश साह, विनोद कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, प्रमोद यादव, मंटू यादव, सिकेन्द्र यादव सहित दर्जनो लोग मौजूद थे।

मुरलीगंज से संवाददाता मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news