मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज के बीएल इन्टर स्कूल में सोमवार को कृमि मुक्ति कार्यक्रम आयोजित कर जानकारी दी गई। बीडीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में 5 से 19 साल तक के सभी बच्चो को कृमि मुक्ति की जानकारी दिया गया।
इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने एनीमिया मुक्त भारत अभियान अंतर्गत कृमि मुक्ति पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही कृमि संक्रमण से बचाव को लेकर बच्चो को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि 5 साल से 19 साल तक के विद्यालय आने वाले सभी बच्चे को प्रत्येक बुधवार को आयरन फोलिक एसिड की दवा खिलायी जाएगी। सभी बच्चे को एक सप्ताह के अंतराल पर चार टेबलेट खिलाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि 5 साल से 9 साल तक के बच्चों को गुलाबी रंग की आयरन फोलिक एसिड की गोली और नौ साल से ऊपर 19 साल तक के बच्चों को नीले रंग की आयरन फोलिक एसिड की गोली खिलायी जाएगी। इसके लिए सभी विद्यालय प्रधान वर्ग शिक्षक को सभी बच्चों को दवा खिलाने की जिम्मेदारी है। इस दौरान छात्र-छात्राओ को आयरन फोलिक एसिड गोली खिलाई गई। बीडीओ अनिल कुमार ने कहा कि कृमि के संक्रमण से बच्चो में कुपोषण और खुन की कमी होती है। जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है। सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास नही हो पाता है।
मौके पर एचएम कविता नंदनी, शिक्षक कृष्ण कुमार यादव, दुर्गानंद प्रसाद, सुजित शास्त्री सहित अन्य शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।