चुनाव हारा हूं हौसला नहीं, सारण के लोगों की सेवा में हूं समर्पित – सुधांशु रंजन

Sark International School
Spread the news

छपरा/बिहार : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बड़ा सामाजिक न्याय का कोई पुरोधा नहीं, उन्होंने गरीब गुरबा वंचित समाज को समाज के मुख्यधारा में शामिल कराया, समाज के वंचित लोगों को बोलने की ताकत दी, हक के लिए लड़ने की ताकत दी, आज बिहार में जो लोग सामाजिक न्याय के इस आंदोलन के फल स्वरुप सत्ता सुख भोग रहे हैं वह भी जानते हैं कि अगर लालू प्रसाद यादव का आंदोलन नहीं होता तो आज कहां होते। सारण स्थानीय प्राधिकार से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सुधांशु रंजन इन दिनों पूरे छपरा जिले में आशीर्वाद यात्रा के तहत पंचायत वार पंचायत प्रतिनिधियों से मिल रहे हैं। सुधांशु रंजन ने कहा कि वे चुनाव नहीं हारे हैं बल्कि उन्हें हराया गया है, उनका हौसला बढ़ा है, वह ऐसे दल के सिपाही हैं जो शून्य से शिखर तक का सफर तय करता है, जो एटूजेड की पार्टी है, जो गरीब वंचित अकलिया दबे कुचले लोगों के मान सम्मान की बात करती है।

 एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे और बिहार सभी क्षेत्रों में विकास करेगा बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य होंगे, सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति दुरुस्त होगी, विकास से कभी समझौता नहीं किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई कभी किसी से नहीं रही है, वह समाज के शोषक के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, वे पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता है और पूरे जोश खरोश के साथ आशीर्वाद यात्रा के क्रम में जिले के हर एक पंचायत में जा रहे हैं और उन पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं जिन लोगों ने तमाम प्रलोभन को दरकिनार कर उन्हें अपना प्रथम वरीयता मत दिया।

Sark International School

Spread the news
Sark International School