मधेपुरा/बिहार : सामाजिक न्याय के पुरोधा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडल कमीशन के अध्यक्ष बीपी मंडल की 104वीं राजकीय जयंती समारोह जिले में समारोह पूर्वक मनाया गया. गुरुवार को सबसे पहले जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के बीपी मंडल चौक पर स्थित बीपी मंडल के प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा, उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, सिटी डीएसपी अमरकांत चौबे, पूर्व वार्ड पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, निवर्तमान वार्ड पार्षद कुमारी विनीता भारती, ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई मुरारी, शौकत अली व अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कई पार्टी के नेताओं एवं समाजसेवियों के द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया. उसके पश्चात बीपी मंडल के पैतृक गांव सदर प्रखंड के मुरहो में जाकर बीपी मंडल के राजकीय जयंती समारोह में जिला पदाधिकारी समेत विभिन्न पार्टियों के जिलाध्यक्ष वं अन्य नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
डीएम समेत सभी अधिकारियों ने किया पुष्प अर्पित : जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम बीपी मंडल के तैलीय चित्र पर जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा, पूर्व विधायक मनिंद्र कुमार मंडल उर्फ ओम बाबू, उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह, डीएसपी अमरकांत चौबे, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, राजद जिलाध्यक्ष जय कांत यादव जदयू जिलाध्यक्ष मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी, समाजसेवी सह साहित्यकार डा भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी सहित जिले के सभी वरीय अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किया.
सर्व धर्म प्रार्थना का किया गया आयोजन : पुष्प अर्पित के बाद कार्यक्रम में सर्वधर्म प्राथना का आयोजन किया गया. जिसमें हिंदु पक्ष से आचार्य डा तेज नारायण यादव, मुस्लिम पक्ष से मो सलाउद्दीन, सिख पक्ष से जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक लाभ सिंह, ईसाई पक्ष से क्रिश्चियन मिशन के रेवरेन रघु मुर्मू ने सर्व धर्म प्रार्थना किया. वहीं रासबिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के संगीत शिक्षक गायक गांधी कुमार मिस्त्री एवं संगीत शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल के द्वारा सरस्वती वंदना, गुरुमहिमा, रघुपति राघव राजाराम…, जय बोलो…, वैष्णव जन तो तेणे कहिये…, सर्व धर्म प्रार्थना एवं शांति पाठ किया गया. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा समाजसेवी सह साहित्यकार डा भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी द्वारा लिखित बीपी मंडल का संक्षिप्त जीवन वृत्त वितरण किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन भारत स्काउट-गाइड के जिला प्रशिक्षण आयुक्त जयकृष्ण यादव ने किया.
जयंती समारोह के मौके पर स्वास्थ शिविर का हुआ आयोजन : बीपी मंडल के 104वीं राजकीय जयंती समारोह के मौके पर समाधि स्थल के दूसरे साइड स्थित विद्यालय परिसर में सदर अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ शिविर में स्थानीय लोगों ने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों से विभिन्न बीमारियों का उपचार करवाया एवं चिकित्सीय परामर्श लिया. इस दौरान चिकित्सकों ने स्वास्थ्य में पहुंचे लोगों का आंख, नाक, कान समेत विभिन्न बीमारियों का जांच किया तथा दवा वितरण किया. मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा भी नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिस में मौजूद चिकित्सक एवं सदस्य लोगों के स्वास्थ्य जांच करने में जुटे रहे. जिसमें इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रमेंद्र कुमार रमण, कार्यकारिणी समिति सदस्य अर्चना कुमारी, डा यशवंत कुमार, डा असीम प्रकाश, डा प्रणव प्रभाकर, डा इम्तियाज अख्तर, डा प्रियंका, डा हिमांशु, सदस्य प्रेरणा स्वाति, प्रतीक्षा रूचि, आरती कुमारी, वर्षा कुमारी, योगेश कुमार उपस्थित थे.