जमीनी विवाद में मारपीट, घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित लोगों किया सड़क जाम

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड आठ रहिका टोला में शनिवार की रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई, मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि मारपीट की घटना में घायल सुरेश यादव को विपक्षी द्वारा लोहे की खंती से सर पर मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया था, जिसके बाद आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के पश्चात मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। सुरेश की मौत परिजनो में मातमी माहौल गमगीन हो गया है। बताया कि 5 डिसमिल जमीन को लेकर पड़ोसी से विवाद था। शनिवार को पड़ोस के लोग सुरेश को दरवाजे से खींचकर बाहर ले गए तथा लोहे की खंती से मारकर जख्मी कर दिया गया और इलाज के उनकी दौरान मौत हो गई। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रोकर बुरा हाल है। परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक सुरेश यादव के 6 बच्चे हैं जिसमें 3 की शादी हो चुकी है। घटना से आक्रोशित पीड़ित परिजन और आमलोगो ने रविवार को पावर ग्रिड के पास मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 शव रखकर सड़क जाम कर हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

Sark International School

इस बाबत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट की घटना हुई थी। घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है। इस मामले में तत्काल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School