मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शहर के काशीपुर स्थित एलपीएम कालेज परिसर में तीन दिवसीय 24, 25 एवं 26 आनंद मार्ग प्रचारक संघ का सेमिनार आयोजित हो रहा है।
इस सेमिनार के माध्यम से मनुष्य में सामाजिक आर्थिक एवं आध्यात्मिक चिंतन और चेतना लाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गुरूवार को आनंद मार्ग प्रचारक संघ के सेक्टोरियल जन सम्पर्क सचिव आचार्य प्रणवेशानंद अवधूत ने कहा कि आज मनुष्य में अशिक्षा, अंधश्रद्धा भाई -भाई प्रेम की कमी एवं मनुष्य और प्रकृति में सामंजस्य जैसे जीव, जन्तु पेड़ पौधे तथा प्राकृतिक संसाधनों का सही और अधिकतम उपयोग उसके रखरखाव पर है।
साथ ही बताया कि आनंद मार्ग प्रचारक संघ के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी द्वारा वर्ष में दो बार सेमिनार का आयोजन संभागीय स्तर से लेकर गांव स्तर तक करते है। जिसमें खासकर साधना के चार स्तर – यतमान, व्यतिरेक, एकेंद्रीय वशिकार, सृष्टि का मूल कारण, विश्व माॅडल प्रोजेक्ट, विश्व की आलोकवर्तिका तथा आनंद मार्ग विश्व व्यापी संस्था का एक रूप है। वहीं बताया गया कि इन विषयों पर आनंद मार्ग प्रचारक संघ के मुख्य प्रशिक्षक आचार्य कल्याणमित्रानंद अवधूत द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए जायेंगे तथा शहर की शान्ति के लिए योगासन, कालेज में वृक्षारोपण, तथा जनता में उसके प्रति चेतना, जल बचाव, नगर कीर्तन,भजन, ध्यान, आध्यात्मिक प्रवचन, बुक प्रदर्शनी इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।
इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक आचार्य वज्रदत्तानंद अवधूत एवंसे भुक्ति समिति मधेपुरा हैं। इसके अलावे पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, अररिया तथा बेगुसराय जिले से सैकड़ों लोग सेमिनार मे सम्मिलित होंगे।