हीरो मोटोकॉर्प ने नई स्प्लेंडर+ एक्सटेक बाइक को किया लॉन्च

Spread the news

नई स्प्लेंडर+ एक्सटेक बाइक लॉन्चिंग के मौके पर केक काटते मधेपुरा यूनिट मोटर्स के प्रोपराइटर अशफाक आलम

दुनिया में मोटरसाइकल और स्कूटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प ने आज अपनी प्रतिष्ठित मोटरसाइकल स्प्लेंडर का नया संस्करण, द स्प्लेंडर+ एक्सटेक लॉन्च किया। इस तरह कंपनी ने आकर्षक और व्‍यापक उत्‍पाद पोर्टफोलियो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

नई हीरो स्प्लेंडर प्रगतिशील और नई डिजाइन की मोटरसाइकिल है। कंपनी उपभोक्ताओं को इस बाइक का प्रयोग रोजाना व्यावहारिक तरीके से करने का ऑफर दे रही है। नई हीरो स्प्लेंडर+एक्सटेक तरह-तरह के बेमिसाल फीचर्स से लैस है, जिसमें ब्लूटुथ कनेक्टिविटी के साथ फुल डिजिटल मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, आरटीएमआई (रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर), लो फ्यूल इंडिकेटर, एलईडी हाई इंटेंसिटी पोजीशन लैंप (एचआईपीएल) और विशेष ग्राफिक्स शामिल हैं। इसके अलावा यह एकीकृत यूएसबी चार्जर के साथ आती है। साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ और हीरो की क्रांतिकारी आई3एस टेक्नोलॉजी (आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम) जैसे फीचर्स के साथ यह नई बाइक लॉन्च की गई है।   

हीरो मोटोकॉर्प के स्‍ट्रैटेजी और ग्लोबल प्रॉडक्ट प्लानिंग विभाग के प्रमुख मालो ले मैसन ने कहा, “हीरो स्प्लेंडर भारत में सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। ये बाइक भारत में लाखों लोगों का सच्चा हमसफर बन चुकी है। लगभग तीन दशकों से इस प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल ने भारतीयों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है और स्प्लेंडर+ एक्सटेक मॉडल की पेशकश के साथ अभी भी यह मोटरसाइकल लाखों लोगों को बेहतरीन वाहन की जरूरत को पूरा करने के लिए प्रेरणा बनी हुई है। इसमें तकनीकी रूप से नए-नए एडवांस फीचर जोड़े गए हैं। यह एक्सटेक तकनीक से लैस मोटरसाइकिल का नवीनतम मॉडल है। लॉन्चिंग के बाद से ही इस मोटरसाइकिल ने बिक्री के क्षेत्र में सफलता के नए आयाम हासिल किए हैं अभी तक इस प्रॉडक्ट के हीरो ग्लैमर 125, प्लेज़र+ 110 और डेस्टिनी 125 जैसे मॉडल लॉन्च किए गए हैं।“ 

हीरो मोटोकॉर्प में चीफ ग्रोथ ऑफीसर रंजीवजित सिंह ने कहा, हीरो स्प्लेंडर दशकों से बाइक्स की दुनिया में ट्रेंड सेटर रही है। यह मोटरसाइकिल विभिन्न वर्गों के उपभोक्ताओं को अपने भरोसे, स्टाइल, परफॉर्मेंस और नए-नए सुविधाजनक फीचर्स के चलते अपनी और आकर्षित कर रही है। हमें पूरा भरोसा है कि स्प्लेंडर + एक्सटेक एक बार फिर तकनीक और अपने लुक के स्टाइल से सफलता का नए मुकाम और प्रतिमान तय करेगी और उपभोक्ताओं को आराम और सुरक्षा प्रदान करने के ब्रांड के वादे पर खरी उतरेगी। 

प्रमुख विशेषताएं- स्प्लेंडर+ एक्सटेक 

लगातार कनेक्टिविटी : हीरो स्प्लेंडर+ एक्सटेक अपने सेग्मेंट में पहली बार ब्लूटुथ कनेक्टिवटी के साथ फुल डिजिटल मीटर से लैस कर पेश की गई है। यह बाइक सवार को ज्यादा से ज्यादा कार्य क्षमता के साथ महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करती है। इसका फुल डिजिटल डिस्प्ले में व्यावाहरिक और यूजर के काम आने वाली कई अन्य विशेषताओं को शामिल किया गया है। इसमें इनकमिंग और मिस्ड कॉल के बारे में अलर्ट, नए मैसेज अलर्ट, टू ट्रिप मीटर के साथ आरटीएमआई (रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर) और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी विशेषताएं शामिल है। इसमें एक एकीकृत यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है।  

सुरक्षा : हीरो स्प्लेंडर को अपनी पूर्ण विश्वसनीयता के लिए जाना-पहचाना गया है। यह बाइक सवार और पीछे बैठने वाली सवारी की पूरी तरह सुरक्षा सुनिश्चित करती है। स्प्लेंडर+ एक्सटेक में साइड स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। यह बैंक-एंगल-सेंसर के फीचर से भी लैस है, जिससे किसी भी कारण से गिरते हुए मोटरसाइकिल का इजन बंद हो जाता है।

 डिजाइन : एलईडी हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप (एचआईपीएल) और नए ग्राफिक्स हीरो स्प्लेंडर+ एक्सटेक को जबर्दस्त और बेहतरीन लुक प्रदान करते हैं। इसकी पारंपरिक एलईडी स्ट्रिप इस गाड़ी के सामने से नजर आने वाले लुक और खूबसूरती को बढ़ाता है। 

रंग : चार नए रंगों, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक, टोरनैडो ग्रे और पर्ल वाइट में मिलने वाली नई स्प्लेंडर+ एक्सटेक देखने में वाकई जबर्दस्त और शानदार बाइक नजर आती है।

इंजन : नई स्प्लेंडर+ एक्सटेक 97.2 सीसी के बीएस-6 अनुकूल इंजन के साथ मिलती है, जो 7.9 बीएचपी @ 7000 आरपीएम की बेहतरीन पावर उत्पन्न करती है। हाई परफॉर्मेंस राइड के लिए यह डिमांड पर 8.05 एनएम @ 6000  का टॉर्क प्रदान करती है। उपभोक्ताओं से शानदार प्रदर्शन और आराम देने के वादे को निभाते हुए ईंधन की सर्वश्रेष्ठ तरीके से बचत के लिए स्प्लेंडर+ एक्सटेक आई3एस पेटेंट टेक्नोलॉजी से लैस होकर आती है।


Spread the news