गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज रहा था मुरलीगंज, सोई रही पुलिस, दो की मौत, दो घायल  

Spread the news

मुरलीगंजमधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पोखराम परमानंदपुर पंचायत के वार्ड 11 में रविवार की देर रात हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल व्यक्ति इलाजरत है। घटना के बाद से गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। घटना के बाद से पुलिस कैम्प कर रही है।

सोमवार को उक्त घटना का जायजा लेने एसपी राजेश कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव परमानंदपुर गांव पहुंचे थे। इस दौरान एसपी ने पत्रकारों को बताया कि गौतम यादव, प्रमोद यादव के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें दो लोगो की मौके वारदात पर मौत हो गई है। दो लोग इलाजरत है। उन्होंने ने बताया कि जमीन जायदाद व आपसी वर्चस्व का विवाद चल रहा था। जिसमें रविवार की रात्रि हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से मुझे जानकारी मिली है कि गौतम यादव के भाई को कुछ दिनों पहले भागलपुर में शराब के साथ पकड़ा गया था। इस बात का संदेह था कि इनलोगों के द्वारा ही पकड़वाया गया है। इसी बात को लेकर मनीष को टारगेट किया गया और उनके पिता सुजेंद्र यादव पर भी गोली चलाई गई थी। लेकिन गोली उनको न लग कर एक गणेश नाम के व्यक्ति को लग गई। हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। तत्काल परमानंदपुर में पुलिस कैम्प बना दिया गया है। लोग भयमुक्त माहौल में रहे। दोनों के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रथम पक्ष मनीष यादव और दूसरा पक्ष गौतम यादव के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई पूर्व से चल रही है। रविवार की रात दोनों के घर काफी गहमा गहमी देखी गई थी। मनीष को उनके घर से लगभग तीन सौ मीटर दूरी पर एक वसुधा केन्द्र के पास गोली मार कर हत्या कर दिया गया। बताया गया कि सुदन उर्फ कारीलाल यादव मनीष को बचाने गए थे। जानकारी होने सुजेंद्र यादव जब पहुंचे तो उनके उपर भी फायरिंग की गई। लेकिन गोली गणेश यादव के मुँह में लगी। वही अरूण के परिजन का कहना है कि मनीष पक्ष के लोग घर ले जाकर सड़क पर गोली मार कर हत्या किया गया है।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news