प्रेम की ताकत का एहसास कर लोगों ने मिटा दिया नफरत : पप्पू यादव

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिस देश ने हमें एक साथ जीने की ताकत दी, आज वह देश लगातार सियासत एवं सत्ता व कुछ मुट्ठी भर लोगों के कारण नफरत का आधार बनता जा रहा है. जिस देश में पर्व त्योहार के दौरान हम एक दूसरों के बीच खुशियां एवं प्रेम बांटते थे आज हम एक दूसरे के बीच नफरत बांट रहे हैं. पर्व-त्योहार के दौरान धर्म के नाम पर इंसानियत को खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं.

उक्त बातें मंगलवार को ईद पर्व के मौके पर लोगों को बधाई देने मधेपुरा मस्जिद चौक पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा लोकसभा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. इस दौरान पप्पू यादव ने जिला मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद मो इसरार अहमद, डॉ परवेज अख्तर, समाजसेवी मो सद्दाम समेत मुख्यालय स्थित कई लोगों के आवास पर जाकर लोगों से मुलाकात कर ईद की बधाई दी.

हमें एक मजबूत रिश्ते में बांधता है दुनिया का हर पर्व : पप्पू यादव ने कहा कि सभी पर्व इंसानियत का पैगाम देता है. खुद के जीने का एक मजबूत आधार देता है. साथ ही मानव कल्याण एवं सच्चाई की राह पर चलने का ताकत देता है. हम वसुदेव कुटुंबकम एवं सर्वधर्म समभाव का पैगाम देते हैं. इसी तरह ईद हमें ताकत देता है कि हम खुद तो जीना सीखें ही, दुनिया को भी मुस्कुराने रास्ता दें. यतीम लोगों के मदद की ताकत देता है. दुनिया में कोई भी पर्व हो वह हमें एक मजबूत रिश्ते में बंधता है. सभी तरह के दुख-संकटों से दूर होकर हम कुछ पल अपनों के बीच गुजारते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि आज सिर्फ ईद नहीं है, बल्कि भगवान परशुराम का जयंती भी है. भगवान परशुराम ने अत्याचारों के खिलाफ आम आदमी की आवाज उठाई एवं जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई. जिस राम ने इतनी बड़ी त्याग एवं कुर्बानी दी थी, आज उसी राम के नाम पर नफरत पैदा किया जा रहा है.

प्रेम की ताकत का एहसास कर लोगों ने मिटा दिया नफरत : पप्पू यादव ने कहा कि आज देश में जिस तरह से संप्रदायिक भावना को आहत किया जा रहा है, वह कोई खास धर्म या कोई खास व्यक्ति नहीं कर रहा है, बल्कि यह प्रायोजित घटना है. इस घटना से उठने वाले नफरत को समाज के बहुसंख्यक लोगों ने कमजोर कर दिया. रमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रेम की ताकत का एहसास कर, नफरत को मिटाया, और नफरत बांटने वाले लोगों को यह बता दिया कि यह देश सौहार्द एवं प्रेम पर जिंदा है. दुनिया में सभी जगह नफरत पैदा किया जा सकता है, लेकिन बिहार में सौहार्द को नहीं बिगाड़ा जा सकता है. पप्पू यादव ने कहा कि हमें ऐसे लोगों के खिलाफ कमर कस लेना चाहिए जो पल पल हमारे रिश्ते को खत्म कर देना चाहते हैं.

मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, महिला परिषद के जिलाध्यक्ष कला क्रांति, वार्ड नंबर 12 के वार्ड पार्षद मो शफीक, बंटी समेत अन्य मौजूद थे.

अमित कुमार अंशु संपादक
अमित कुमार अंशु
संपादक
द रिपब्लिकन टाइम्स

                                                                                                                                                 


Spread the news