दिख गया ईद का चांद, देश भर में कल मनाया जाएगा ईद-उल-फितर का त्योहार

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को ईद मनाई जायेगी. ईद-उल-फित्र की तैयारियां हो चुकी है. ईद को लेकर देर शाम तक बाजार सजी रही. बाजार में तरह-तरह की सेवईयों की दुकानें लोगों को आकर्षित कर रही थी. ईद में सेवई की विशेषता मानी जाती है. कपड़ों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही. खुशियों का त्योहार जैसे ही नजदीक आया बाजार की चहल-पहल बढ़ गयी है. नमाज की भी व्यापक तैयारी विभिन्न मस्जिदों में की गई है. इधर बाजार में ईद को लेकर जबरदस्त खरीदारी देखी गई. कपड़ों, फलों, सेवईयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही.

ईद पर्व को लेकर ईदगाह की हो गई है साफ-सफाई : जिला मुख्यालय के ईदगाह को ईद पर्व को लेकर सफाई पूरी की जा चूकी हैं. ईदगाह में सोमवार को ईदगाह कमेटी के जिम्मेदार सह वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद मो इशरार अहमद द्वारा ईदगाह की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का कार्य किया गया. इस दौरान किसी को नमाज अता में कोई परेशानी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है. ईदगाह में शहर के मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अता करने आते हैं एवं आपस में एक दूसरे से गले मिलकर समाज में शांति व भाईचारे का संदेश देते हैं. ईद शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बीते, इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. विभिन्न चौक-चौराहों एवं ईदगाहों पर दंडाधिकारी सहित सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.

Sark International School

सादे लिबास में पुलिस बल ईदगाह व बाजारों में रहेंगे तैनात : ईद पर्व के अवसर पर सांप्रदायिक भावनायें आहत न हों व सहिष्णुता बनी रहे, इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी कर ली है. जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सभी वरीय अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये दिशा-निर्देश दिया है. शरारती तत्वों पर अंकुश लगाये जाने के लिए निगरानी एवं सतर्कता रखने के लिए निर्देश हैं. सादे लिबास में पुलिस बल ईदगाह व बाजारों में प्रतिनियुक्त रहेंगे. सघन गश्ती की भी व्यवस्था रहेगी. सोमवार को चांद दिखने के अनुसार मंगलवार को ईद मनाई जायेगी. शहर में जहां भी किसी तरह के विवाद की आशंका है, वहां पर्याप्त मात्रा में बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. दोनों अनुमंडल के अनुमंडल दंडाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गयी है.

नमाज के दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक : ईद को लेकर चल रही तैयारियां पूरी कर ली गई है. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है. ऐसे में नमाजियों की सुरक्षा के लिए ईद के नमाज के दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. इस अवसर पर ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में अदा की जायेगी. नामजियों की सुविधा देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि शहर के पूरे चौक-चौराहे पर दंडाधिकारी एवं पुलिस जवान मुस्तैद कर दी जायेगी. 30 दिनों तक चल रहे पर्व के बाद खुशियां, दुआ, अमन, शांति आपसी भाईचारे का संदेश फैलाने वाला पर ईद उल फितर मंगलवार को मनाया जायेगा. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.

विज्ञापन

सदर में 77, उदाकिशुनगंज अनुमंडल में 83 दंडाधिकारी को किया गया है तैनात : सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल में 77 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल तैनात रहेंगे. हर इलाके में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की गश्ती जारी रहेगी. अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. एसडीएम ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले को तत्काल गिरफ्त में लेते हुए उसके विरुद्ध गैर जमानती धारा लगाकर मामला दर्ज कर, जेल भेजा जायेगा. वहीं उदाकिशुनगंज के एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल में 83 दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अपने प्रतिनिधि स्थल पर नियत समय पर पहुंच जायेंगे. प्रतिनियुक्त बल तब तक उस स्थान को नहीं छोड़ेंगे, जब तक कार्यक्रम खत्म ना हो जाये.

अमित कुमार अंशु संपादक
अमित कुमार अंशु
संपादक
द रिपब्लिकन टाइम्स

Spread the news
Sark International School