मधेपुरा/बिहार : जिले के पुरैनी थाना अंतर्गत 25 मार्च को दवा दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर देने के मामले में जिले की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि 25 मार्च को पुरैनी बाजार वार्ड नंबर चार निवासी विष्णु अग्रवाल के दवा दुकान पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधियों द्वारा विष्णु अग्रवाल को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. मामले को लेकर पुरैनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई थी औरत लगातार छापेमारी की जा रही थी.
गिरफ्तार अपराधी के पास से मिले अवैध हथियार : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष छापेमारी दल द्वारा गुप्त सूचना एवं तकनीकी के आधार पर कांड में संलिप्त जिले के पुरैनी थाना अंतर्गत चटनमा वार्ड नंबर 10 निवासी मोहन मेहता के पुत्र सुभाष मेहता, भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना अंतर्गत हरनथचक निवासी शिव सिंह के पुत्र रवि सिंह, जिले के पुरैनी थाना अंतर्गत ओराय वार्ड नंबर 10 निवासी शोभन अली के पुत्र अजहर अली एवं जिले के पुरैनी थाना अंतर्गत तारणीवासा मकदुमपुर निवासी राज कुमार मंडल के पुत्र रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधकर्मी रंजन कुमार के पास से घटना में उपयोग होने वाले अवैध एक देसी कट्टा एवं तीन कारतूस भी बरामद किया गया.
विभिन्न मामलों के अभियुक्त हैं गिरफ्तार अपराधी : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार चारों अपराधियों पर पूर्व से भी जिले के कई थानों समेत अन्य जिले के थानों में कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि अपराधकर्मी सुभाष मेहता पर चौसा, पुरैनी, उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज, आलमनगर, भवानीपुर एवं अकबरपुर थाना में 11 मामले दर्ज हैं. वही अपराधकर्मी रवि सिंह पर उदाकिशुनगंज, पुरैनी एवं चौसा थाना में पांच मामले दर्ज हैं. जबकि अपराधकर्मी अजहर अली पर उदाकिशुनगंज, पुरैनी एवं चौसा थाना में छह मामले दर्ज हैं. वही अपराध कर्मी रंजन कुमार पर उदाकिशुनगंज पुरैनी एवं धमदाहा थाना में चार मामले दर्ज हैं.