मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को केपी काॅलेज में प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान की अध्यक्षता में एनएसएस इकाई के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पूर्वक मनाया गय। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार के द्वारा काॅलेज की शिक्षिका और महिला शिक्षकेतर कर्मी को शाल और बुके से सम्मानित किया गया l
प्राचार्य ने कहा कि अगर आप महिला को सम्मान देना चाहते हैं तो अपने घरों से शुरुआत करें। हम भारतवासियों को सावित्रीबाई फुले, ज्योतिबा फुले और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को नहीं भूलना चाहिए। महिलाओं को सर्वाधिक सम्मान तब मिला, जब संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से हर क्षेत्र में बराबरी का अधिकार दिलाया l
कार्यक्रम को काॅलेज के शिक्षक डाॅ महेंद्र मंडल, डॉ सुशांत सिंह, डॉ चंद्रशेखर आजाद, डॉ शिवा शर्मा, डॉ अमरेंद्र कुमार, एनएसएस के छात्र मो आदिल ने भी संबोधित किया l
मौके पर डॉ प्रीति कुमारी, डॉ किरण कुमारी, डॉ दीपा कुमारी, शोभा देवी ,मीना देवी ,डॉ त्रिदेव निराला,डॉ सज्जाद अख्तर, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ राघवेंद्र कुमार, डॉ एस के झा, डॉ सिकंदर कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ विजय पटेल, डॉ शशि भूषण, डॉ अमित रंजन, डॉ प्रतिक कुमार, डॉ जयंत ठाकुर, डॉ अखिलेश मिश्रा, डॉ बरदराज, प्रधान सहायक नीरज कुमार निराला, लेखापाल देवाशीष देव, अभिषेक कुमार, प्रभाकर मंडल, नीरज, संत, सिंटू, अभिमन्यु आदा मौजूद थे।