सरकारी योजनाओं में मची है लूट एआईवाईएफ करेगा आंदोलन-क्रांति

Spread the news

मधेपूरा/बिहार : वाम युवा संगठन एआईवाईएफ द्वारा रविवार को महेशुअा पंचायत में लोगों के साथ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर सरकारी योजनाओं में मची लूट व सामाजिक समस्याओं पर विचार विमर्श किया और समाधान में संगठन की भूमिका पर बल दिया। बैठक में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं व युवाओं ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि विधवा व वृद्धा को जहां पेंशन के लिए परेशान किया जा रहा है वहीं स्कूल में पढ़ाई बिल्कुल नहीं होती है और छात्रों का शोषण होता है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शम्भु क्रांति ने इस अवसर पर कहा कि यह समस्या सिर्फ एक पंचायत की ही नहीं है बल्कि हर जगह यही हालात है। इसे दूर करने की जरूरत है। संगठन इसको लेकर अपने स्तर से भी पहल कर समाधान में सहयोग करेगा।

एआईएसएफ बीएनएमयू प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि आज समाज में जितनी समस्या है उसका समाधान शिक्षा को हथियार बना कर ही दिया जा सकता है। इसके लिए छात्रा व एससी,एसटी के छात्रों को निशुल्क शिक्षा के सहारे उच्च शिक्षा प्राप्त करने की जरूरत है। एआईवाईएफ उपाध्यक्ष रेखा कुमारी ने कहा कि अगर महिला अपनी समस्याओं को लेकर बढ़ चढ़कर भाग ले तो समाज के विकास को कोई नहीं रोक सकता।
जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष इंद्रभूषण उर्फ शुडू ने किया और संचालन जय प्रकाश ने किया। मौके पर प्रीति, प्रिया, रिचा, दिव्यांशु, सोनू, कविता, सोनम, रजनी कुमारी, आंनद, संतोष, भवेष, रूपेश, नीतू, मनीष, मिथिलेश, आनंद, शंकर,  हलधर सहित बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही।

एआईवाईएफ जिला परिषद् की बैठक में नया नेतृत्व निर्वाचित राठौर बने अध्यक्ष सौरव सचिव : रविवार को एआईवाईएफ मधेपुरा की बैठक संगठन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई  बैठक में आगामी विधानसभा घेराव की सफलता को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शम्भु क्रांति की मौजूदगी में संगठन में फेरबदल करते हुए विस्तार भी किया गया। जिला अध्यक्ष जितेंद्र मुन्ना के प्रस्ताव पर संशोधित इक्कीस सदस्यीय जिला परिषद्, ग्यारह सदस्यीय कार्यकारिणी और सात सदस्यीय सचिव मण्डल को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। जिसमे हर्ष वर्धन सिंह राठौर को जिला अध्यक्ष और सौरव कुमार को जिला सचिव बनाया गया।और रेखा कुमारी व  जय प्रकाश यादव को उपाध्यक्ष, बुतिश सवर्णकार को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई।

नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि युवा संगठन एआईवाईएफ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी को मजबूती से निर्वहन किया जाएगा। आगामी विधानसभा मार्च में जहां मधेपुरा की दमदार भागीदारी की जाएगी वहीं उसके बाद तेजी से संगठन विस्तार कर पंचायत,प्रखंड स्तरों पर टीम गठित कर संगठन को गति दिया जाएगा। नव निर्वाचित जिला सचिव सौरव कुमार ने कहा कि एआईवाईएफ युवाओं से जुड़े समस्याओं को सामने ला कार्यक्रम व आंदोलन के माध्यम से समाधान देगा। बैठक में जिला परिषद व विभिन्न कमिटियों के अध्यक्ष सचिव उपस्थित रहे।

बिनीत कुमार बबलू
संवाददाता, मधेपुरा

Spread the news