कड़ी सुरक्षा के बीच कल से उदाकिशुनगंज अनुमंडल में 8 केंद्रों पर शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा

Spread the news

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : गुरुवार से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संचालित कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्वालपाड़ा और बिहारीगंज सहित कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा के दौरान कड़ी चौकसी के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लागू कर दिया है।

कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए शिक्षकों को वीक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। लड़कियों के लिए बनाए गए 8 परीक्षा केंद्रों पर महिला कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। केंद्रों पर जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर जांच के बाद सभी परीक्षार्थियों की अंदर में शिक्षक भी जांच करेंगे। परीक्षा अवधि में केंद्र के आसपास मौजूद सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षा अवधि में परीक्षा में तैनात कर्मी दंडाधिकारी,पुलिस बल तथा परीक्षार्थियों के अलावा अन्य किसी को भी 500 गज की दूरी में जाने की अनुमति नहीं होगी।

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और केंद्राधीक्षकों को बिहार बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए हर हाल में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश करना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी हाल में प्रवेश नहीं मिलेगी।
परीक्षा को लेकर गश्ती दल दंडाधिकारी,जोनल और सुपर जोनल दंडाधिकारी टीम का गठन किया है जो परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहेंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। जहां अनुमंडल के कुल 8 परीक्षा केंद्र में कुल 5733 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

प्रिंस कुमार मिट्ठू
संवाददाता

Spread the news