उदाकिशुनगंज अनुमंडल के 8 केंद्रों पर गुरुवार से कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मैट्रिक की परीक्षा

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आठ केंद्रों पर गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा प्रारंभ हो रही है। परीक्षा को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा को लेकर अनुमंडल में आठ केंद्रों पर 5 हजार 733 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

मैट्रिक परीक्षा को लेकर एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षकों और प्रतिनियुक्त अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन हर हाल में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को प्रतिबद्ध है। कदाचार के आरोप में पकड़े जाने वाले परीक्षार्थी पर कार्रवाई होगी। वहीं मदद करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। सघन तलाशी बाद परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। तलाशी के लिए महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्र के पास निषेधज्ञा लागू कल कर दी गई है। परीक्षा अवधि के दौरान फोटो स्टेट की दुकानें,सायबर कैफे बंद रखने के निर्देश दिए गए है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रतिनियुक्त अधिकारियों के अलावे उड़न दस्ता टीम परीक्षा केंद्रों का समय-समय पर जायजा लेते रहेंगे। मैट्रिक परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी हो चुकी है। परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर की दूरी तक धारा-144 लागू रहेगी। वहीं सभी परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती रहेगी। इसके साथ छात्राओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिस की तैनाती रहेगी। अनुमंडल के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगाह रखी जाएगी। परीक्षा में किसी भी प्रकार के व्यवधान डालने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी। इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं। केंद्र में प्रवेश से पहले होगी गहन तालाशी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को वैध दस्तावेज के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के चिट-पुर्जे ना ले जा पाएं इसके पूरे इंतजाम रहेंगे।

साथ ही परीक्षार्थी, वीक्षक, केंद्राधीक्षक और अधिकारियों के अलावा मीडियाकर्मियों या अन्य किसी भी प्रकार के व्यक्ति को केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा के दौरान केंद्र में वीक्षक के मोबाइल उपयोग पर भी पाबंदी रहेगी। वही मुख्यालय के मध्य विद्यालय बालक को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया। सभी परीक्षा केंद्र पर विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान एसडीपीओ सतीश कुमार सहित संबंधित बीडीओ व थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहेंगे।

उदाकिशुनगंज अनुमंडल में 5733 परीक्षार्थी होंगे शामिल : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में पांच और ग्वालपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जबकि बिहारीगंज प्रखंड में एक केंद्र बनाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज एसबीजेएस हाई स्कूल केंद्र पर 989 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उत्कर्मित मिडिल स्कूल कोसी कालोनी उदाकिशुनगंज केंद्र में 634 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बी एस चंद्रकांकता कॉलेज उदाकिशुनगंज में 766 परीक्षार्थी शामिल होंगे,मध्य विद्यालय (बालक) परीक्षा केंद्र उदाकिशुनगंज में 561 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उत्क्रमित उच्च विद्यालय उदा केंद्र पर 673 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वही बिहारीगंज प्रखंड में बनाए गए गोरमेंट हाई स्कूल में 819 परीक्षार्थी शामिल होंगे जबकि ग्वालपाड़ा प्रखंड के मधुराम हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर 757 और मधुराम मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 474 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा को लेकर बाजार में बढ़ी चहलकदमी : मैट्रिक परीक्षा को लेकर बाजारों मे चहलकदमी बढ़ गई है। खासकर किराया पर कमरा देने वालों की पूछ बढ़ गई है। मालूम हो कि होने वाले मैट्रिक परीक्षा में लड़कियों का केन्द्र मधेपुरा के साथ-साथ उदाकिशुनगंज अनुमंडल में भी बनाया गया है। जबकि लड़कों के लिए पूरा जिले में केवल जिला मुख्यालय में ही केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा को लेकर बाजार भी सजने लगा है। सब्जी विक्रेता से लेकर राशन के दुकानदारों ने भी तैयारी कर ली है। किराना दुकानदार विनय कुमार का कहना है कि परीक्षा के समय राशन के समान की बिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में परीक्षार्थी को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। इसकी पूरी तैयारी की जा रही है।

जूता-मोजा पहनकर परीक्षार्थी दें सकेंगे परीक्षा : बिहार बोर्ड ने इस वर्ष सभी परीक्षाथिर्यों, अभिभावकों एवं परीक्षा केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि मैट्रिक परीक्षा जूता-मोजा पहनकर दी जा सकती है। यह निर्णय बोर्ड ने राज्य में जारी ठंड के मद्देनजर लिया है। लेकिन किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में मोबाइल लेकर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वीक्षकों को भी परीक्षा केंद्र में मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी।

कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन : मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर कोराना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेंगे। वैसे परीक्षा केंद्रों पर भी मास्क की व्यवस्था होगी। अगर कोई परीक्षार्थी या वीक्षक किसी कारणवश मास्क लगाकर नहीं आए तो उन्हें परीक्षा केंद्रों पर यह मुहैया कराया जायेगा।

कौनैन बशीर समाचार संपादक
कौनैन बशीर
समाचार संपादक

Spread the news