पॉलिटिशियन और सिस्टम के खिलाफ एक बड़ी क्रांति की जरूरत – पप्पू यादव

Sark International School
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : जनअधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शुक्रवार को छातापुर पहूंचे, श्री कियादव पटना से मधेपुरा जाने के क्रम में मुख्यालय स्थित ई संदीप मेमोरियल हाॅस्पीटल पर रूके, जहां पूर्व सांसद ने हाॅस्पीटल के यूवा संचालक ई संदीप कुमार के दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया, कहा कि ई संदीप घर के इकलौते चिराग थे और तीन माह पूर्व पटना से बनारस जाने के क्रम में सडक दूर्घटना में उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी, श्री यादव ने शोक व्यक्त करते कहा कि ई संदीप बहुमूखी प्रतिभा के धनी यूवा थे और इंजिनियरिंग की पढाई पुरी करने के बावजूद उसने हाॅस्पीटल खोलकर मानव सेवा का रास्ता चुना, लेकिन दूर्भाग्यवश अल्पायू मेें ही उनके असामयिक निधन हो जाने से वे बहुत दुखी हैं, ईश्वर ई संदीप के परिजनों को दूख सहने की शक्ति प्रदान करें यही कामना करता हूं।

 इधर पूर्व सांसद श्री यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते कहा कि पॉलिटिशियन और सिस्टम के खिलाफ एक बड़ी क्रांति की जरूरत है, पुरे देश में हर-हर मोदी घर-घर मौत की स्थिती बन गई है, लोक सभा में हुए चर्चा का हवाला देते कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्रित्व काल में बीते तीन वर्षों में 25 हजार यूवा एवं व्यापारियों की मौत हुई है, नौकरी चले जाने से नौ हजार यूवकों ने आत्म हत्या कर ली, वहीं रोजगार व व्यापार चले जाने से 13 हजार व्यपारियों ने मौत को गले लगा लिया, वाहन से कुचलकर किसानों का नरसंहार करने वाले भाजपा नेता को महिमामंडित किया जा रहा है, जिसका जबाव यूपी सहित पांचों राज्य के विधानसभा चुनाव में आम जनता जरूर देगी। उन्होनें बिहार सरकार पर तंज कसते कहा कि स्पीकर ने अपने गृहक्षेत्र लखीसराय में पुलिस और अपराधी के गठजोड को लेकर जो बयान दिया है वह हैरान करने वाला है, एनडीए में खासकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित बडे नेताओं ने अपराध नियंत्रण को लेकर हथियार डाल दिया हैं, वे कह रहे हैं कि पुलिस उनकी नहीं सुन रही है, ऐसे बेहद कमजोर व लाचार व्यक्तियों को सांसद या विधायक नहीं बनना चाहिए, बालु माफिया, ड्रग्स माफिया सहित विभिन्न माफिया व अपराधियो को सत्ता व विपक्ष से संरक्षण मिल रहा है, जब सरकार पर माफिया व अपराधियों का ही कब्जा हो तो ऐसे में आमजनता का भगवान ही मालिक हो सकता है।

Sark International School

श्री यादव के साथ सुपौल के कार्यकारी जिलाध्यक्ष उमेश यादव, त्रिवेणीगंज प्रखंड अध्यक्ष गुलाबजल यादव, मो मिन्नतुल्लाह खान, राजा, रंजन, शिबु यादव, मुश्ताक खान, तनवीर खान भी थे, श्री यादव के छातापुर पहूंचने पर जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया, मौके पर हाॅस्पीटल के निदेशक शंकर कुमार, सुनील कुमार, कृष्णा राज, मो जियाउल, बबलु कुमार, सिंटू कुमार, गजेंद्र कुमार, राकेश कुमार, नरेश कुमार, मुकेश यादव, नागेश्वर मंगरदैता आदि थे ।

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

Spread the news
Sark International School