4 कट्टा, 10 जिंदा कारतूस के साथ पाँच अपराधी गिरफ्तार

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिले में विगत दिनों घटित घटनाओं को लेकर सदर अनुमंडल एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों का दो टीम गठित किया और दोनों टीम बड़ी सफलता पूर्वक अपना कार्य कर रही है. इसी क्रम में रविवार को उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष जेपी चौधरी, चौसा थानाध्यक्ष पुअनि किशोर कुमार एवं आरार ओपी अध्यक्ष पुअनि मनोज कुमार बच्चन ने छापेमारी के दौरान पांच अपराधियों की गिरफ्तारी की है.

उक्त बातें सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कही उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी से कई कांडों का उद्भेदन भी हुआ है तथा पूर्व से फरार चल रहे अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई है. इसमें महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां में चौसा थाना अंतर्गत तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं उदाकिशुनगंज में भूत पूर्व मुखिया लाल यादव कि हत्या में भी एक गिरफ्तारी हुई है. साथ ही ग्वालपाड़ा थाना के अरार ओपी में आलू व्यवसाई अरविंद शर्मा को गोली मारकर लूट कांड में भी एक गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तारी के दौरान चार देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत थानों द्वारा बेहतर कार्य किया गया है इसके लिए टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रेस वार्ता के दौरान उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार सुमित विभिन्न थानों की पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.

पूर्व मुखिया लाल यादव की हत्या करने वाला नटवर चौधरी गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि भूत पूर्व मुखिया लाल यादव को उदाकिशुनगंज बाजार स्थित उनके किलनिक के बगल में 24 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था. इस कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत पिपरा करौती निवासी घनश्याम चौधरी के पुत्र नटवर चौधरी का घटना में संलिप्त होने का साक्ष्य पाया गया था. इसी के आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में नटवर चौधरी की गिरफ्तारी के लिए उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष जेपी चौधरी, पुअनि रमाशंकर शर्मा, पुसअनि सुरेश कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ टीम गठित किया गया था. उदाकिशनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार को नटवर चौधरी को एक लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि नटवर चौधरी पर इससे पूर्व भी कई मामले दर्ज हैं. इस पर उदाकिशुनगंज थाना में तीन एवं पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना में एक मामला दर्ज है.

लूट कांड के वांछित अभियुक्त दो देसी कट्टा व आठ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार  : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार की मध्यरात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि चौसा थाना के विभिन्न डकैती एवं लूट के वांछित अभियुक्त जिले के चौसा थाना अंतर्गत बसैठा जुरी मोजी टोला निवासी राधे यादव के पुत्र रमेश यादव अपने घर आये हैं, जो अपने साथी के साथ अवैध हथियार एवं गोली से लैस हैं. सूचना पर उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में चौसा थानाध्यक्ष पुअनि किशोर कुमार, सअनि कृष्ण कुमार सिंह एवं थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल के सिपाही एवं चौकीदार के साथ टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में जिले के चौसा थाना अंतर्गत बसैठा जुरी मोजी टोला निवासी राधे यादव के पुत्र रमेश यादव, जिले के चौसा थाना अंतर्गत बसैठा जुरी मोजी टोला निवासी नित्यानंद यादव के पुत्र मनोज कुमार एवं जिले के चौसा थाना अंतर्गत बसैठा जुरी मोजी टोला निवासी स्वर्गीय छत्तीस प्रसाद यादव के पुत्र निरंजन कुमार यादव को दो देसी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार रमेश यादव पर पूर्व में चौसा थाना में चार एवं निरंजन कुमार यादव पर चौसा थाना में एक मामला दर्ज है.

अवैध हथियार व कारतूस के साथ विभीषण यादव की हुई गिरफ्तारी : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि ग्वालपाड़ा थाना के अरार ओपी अंतर्गत 30 जनवरी को सहरसा जिले के बसनही थाना अंतर्गत पचलख निवासी सत्तो शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र आलू व्यवसाई अरविंद शर्मा रेशना बाजार से सब्जी-आलू बेच कर शाम 06:30 बजे मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे. इसी क्रम में एनएच 106 रेशना से पहाड़पुर जाने वाली सड़क पर साइफन के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार से गोली मारकर मोटरसाइकिल एवं तीन हजार रुपया लूटकर भाग गया. उन्होंने बताया कि लूट कांड में दर्ज अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध निरंतर छापेमारी की जा रही थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार के निर्देशन में शनिवार को आरार ओपी अध्यक्ष पुअनि मनोज कुमार बच्चन, पुसअनि मनोज राम, रिजर्व गार्ड के हवलदार मोतीलाल व अन्य सिपाही एवं दल बल के साथ विशेष समकालीन अभियान से लौट रहे थे कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जयराम परसी वार्ड नंबर तीन में कुछ अज्ञात अपराधी पहुंचे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुये टीम जयराम परसी वार्ड नंबर तीन पहुंची, जहां से ग्वालपाड़ा थाना के आरार ओपी अंतर्गत जयराम परसी कुंदन यादव के पुत्र विभीषण यादव को एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक लूट का मोटरसाइकिल एवं आलू व्यवसाई अरविंद शर्मा का फोटोयुक्त ई-श्रम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में विभीषण यादव से पूछताछ करने पर लूट कांड में एक और अपराधी दिलखुश यादव का भी नाम आया है. जिसकी भी छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि विभीषण यादव पर पूर्व में ग्वालपाड़ा थाना के अरार ओपी में मामला दर्ज है.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news