उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र बीङीरणपाल में रविवार को श्रद्धालुओं ने विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी ।
प्रतिमा विसर्जन के पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा को महिलाओं ने खोजा भराई की रस्म अदा की, जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकाली गई। वहीं कोरोना गाइडलाइन के तहत इस बार डीजे पर प्रतिबंध होने से श्रद्धालुओं ने मां को जयकारा के साथ अंतिम विदाई दी, विसर्जन के दौरान स्थानीय पुलिस काफी मुस्तैद दिखी।