वसंत पंचमी पर धूमधाम से की गई मां सरस्वती की पूजा

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : आज जिले भर में कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सरस्वती पूजा का आयोजन कई जगह निष्ठा पूर्वक किया गया। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास सरस्वती पूजा को लेकर आज लोगों ने प्रतिमा का पूजन किया। वहीं जीनियस सोसायटी क्लब मधेपुरा के पूजा कमेटी सदस्य राजा कुमार, अमरदीप कुमार, मुकेश राय, बिक्रम सोनी, पीकेश राज, संजय भगत, सोनू भगत, संतोष भगत, अनिल भगत,बीरबल भगत,गौरव, पिंकू, मन्नू, मनीष, , राजीव नेहाल, रणजीत ने बताया हैं कि कोरोना काल के कारण उत्सव काफी फीका रहा, सरस्वती पूजा को लेकर शहर में जहां भी बड़ा आयोजन किया जाता था इस बार देखने को नहीं मिला।

कई जगह विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में कहीं तस्वीर की पूजा की गई तो कहीं छोटे मूर्ति की पूजा हुई, हालांकि इस बार कोरोना महामारी के कारण उत्सव बहुत कम जगह पर आयोजित की गई और घरों तक ही सीमित रही, पूरे श्रद्धापूर्वक लोगों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना व आराधना की।

Sark International School
बिनित कुमार बबलू
संवाददाता, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School