मधेपुरा : एक सप्ताह में लगेगा 1.37 लाख किशोर-किशोरियों को टीका

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : सोमवार को शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को कोवैक्सीन कोविड-19 टीकाकरण का आरंभ किया गया, टीकाकरण का शुभारंभ सिविल सर्जन डा अमरेंद्र नारायण साही, जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण यादव, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी विपिन कुमार गुप्ता, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम प्रिंस कुमार, शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने टीकाकरण केंद्र का फीता काटकर किया साथ ही अधिकारियों के समक्ष किशोर-किशोरियों का टीकाकरण की शुरुआत की गई.

टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अधिकारियों की उपस्थिति में सबसे पहले आशुतोष को टीका दिया गया. जिसके बाद उपस्थित अन्य किशोर-किशोरियों को टीका दिया गया. 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों को टीका लगवाने की खुशी किशोर किशोरियों के चेहरे पर दिख रही थी. साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने सरकार के इस पहल का स्वागत किया. टीका लगाने वालों की लंबी लाइन थी.

Sark International School

एक सप्ताह में लगेगा 1.37 लाख किशोर-किशोरियों को टीका : सिविल सर्जन डा अमरेंद्र नारायण साही ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर ने देश मे दस्तक दे दी है, उस से मुक्ति दिलाने में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को टीका देना बड़ी भूमिका निभायेगा. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को आश्वस्त करते हुए बताया कि कोवैक्सीन कोविड 19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. इससे कोरोना की तीसरी लहर से 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को बचाव होगी. उन्होंने कहा कि लोग किस तरह के बहकावे में ना आयें. वही दूसरी और जो लोग अब तक कोविड-19 के प्रथम डोज या दूसरा डोज नहीं लिये हैं, उनके लिए भी टीकाकरण को पूर्ण करने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिले में किशोर-किशोरियों के प्रथम चरण के टीकाकरण के एक लाख 37 हजार का लक्ष्य रखा गया है. जिसे एक सप्ताह में पूर्ण करना है.

टीकाकरण के बाद भी कोविड नियमों का पालन जरूरी : सिविल सर्जन डा अमरेंद्र नारायण साही ने बताया की  टीकाकरण से किशोर-किशोरियों में कोविड टीकाकरण को लेकर जागृति आई है एवं आत्मविश्वास भी जागा है. सभी बढ़ चढ़ कर टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि भ्रामक बातों में न आकर, टीकाकरण के लिए एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाया जाना चाहिये. जिसका नाम पहले से दर्ज है, वह अपने निकटतम केंद्र पर जाकर अपना टीका जरूर लें.  टीकाकरण के प्रथम डोज के उपरांत 28 दिनों के अंतराल में दूसरा डोज दिया जायेगा. साथ ही यह जरूरी है कि लोग टीकाकरण के उपरांत भी कोविड नियमों का पालन करें. उन्होंने बताया कि मास्क का इस्तेमाल करें, नियमित साबुन पानी से हाथ धोयें, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें एवं छह फीट की शारीरिक दूरी रखने का पालन करें. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

Spread the news
Sark International School