युवा पत्रकार अविनाश झा की निर्मम हत्या के खिलाफ आक्रोश

Sark International School
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : मुख्यालय स्थित प्रेसक्लब छातापुर में सोमवार को मिडिया कर्मियों की एक आपात बैठक हुई। बैठक में मधुबनी जिले के पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश की बीते दिनों निर्मम तरीके से की गई हत्या के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया गया। प्रेसक्लब के सचिव राजकुमार झा उर्फ राजुजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक के दौरान दो मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की गई। बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये गये।

Sark International School

साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को नामित ज्ञापन प्रखंड कार्यालय को सौपा गया। ज्ञापन में मृतक के आश्रितों को एक सरकारी नौकरी, आर्थिक सहयोग के तौर पर 50 लाख रूपये का मुआवजा, हत्या में शामिल लोगों और साजिशकर्ताओं को चिन्हित कर उसके विरूद्ध कठोर कानुनी कार्रवाई करने की मांगें शामिल हैं।

साथ ही कर्तव्य पथ पर दिनरात अग्रसर रहने वाले मिडिया कर्मियों की रक्षा सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी की गई है। बैठक के दौरान मिडिया कर्मियों ने कहा कि प्रदेश भर मे पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं और इस पर अंकुश लगाने में सरकार की विफलता लगातार सामने आ रही है। संगठित अपराधी बेलगाम हो गए हैं और नीजि फायदे के लिए पत्रकारों को अपना निशाना बना रहे हैं। पत्रकारों के विरूद्ध अपराधिक घटनाओं को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के विरूद्ध बढते अपरााधिक वारदातों को सरकार को गंभीरता से लेना होगा, अन्यथा की स्थिती में सभी पत्रकार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।

बैठक मे संजय कुमार, संजय कुमार पप्पू, संजय कुमार भगत, आलोक कुमार, इरशाद आदिल, राजेश चौधरी, इमरान खान, रियाज खान, कुंदन कुमार, सोनू कुमार भगत, आशिष कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

Spread the news
Sark International School