मुरलीगंज के जुठ गोदाम में लगी आग, करोड़ों की संपत्ति स्वाहा

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : जिला के मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर एक काशीपुर स्थित जुठ गोदाम में आज अहले सुबह आग लग गई, जिससे लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति का नुकसान हो गया । आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जानकारी अनुसार गोदाम काफी मात्रा में उत्तम क्वालिटी की जुट रखी गई थी। बताया जा रहा है कि यह जुट व्यवसायी कैलाश राठी की थी जिसका अनुमानित मूल्य अभी लगभग डेढ़ करोड़ से ऊपर का होगा ।

वहां मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि यह आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों सुबह 8:00 बजे लगी, आग लगने की घटना सुन काफी लोग जमा हो गए, उसके बाद स्थानीय प्रशासन को फोन किया गया जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए मुरलीगंज से दो छोटा दमकल को भेज गया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया, फिर जिला मुख्यालय से दो दमकल को बुलाया गया और  काफी मशक्कत के बाद 1 बजे तक आग पर काबू पाया गया।

 बहरहाल आग लगने की सही जानकारी खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाई, कुछ लोग का मानना है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी होगी।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news