छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को रबी महाअभियान के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ रितेश कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार चौधरी, एटीम सुबोध कुमार, बीएफएसी अध्यक्ष जयशंकर पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बीएओ श्री चौधरी ने बताया कि किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं व मसूर का बीज उपलब्ध कराया जाएगा, मुख्यमंत्री तिव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत 90 प्रतिशत अनुदान, बीज ग्राम योजना में 50 प्रतिशत अनुदान तथा अनुदानित दर की बीज में 50 प्रतिशत सब्सिडी सरकार दे रही है।
उन्होंने बताया कि तेलहन और दलहन का बीज सप्ताह के अंदर और गेंहू का बीज 15 नवम्बर से पहले किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम मे रबी फसलों की उन्नत खेती, जैविक खेती, विशेष स्वक्षता कार्यक्रम, भीजिलेंस जागरूकता सप्ताह, तेलहन, दलहन की खेती, पोषण व भोजन, मृदा जांच, जलवायु अनुकूल खेती करने, फसल अवशेष प्रबंधन, आत्मा योजना, गत्य विकाश, उद्यान, केसीसी ऋण को लेकर जानकारी दी गई।
कृषि वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि रबी फसल की बुआई का समय आ चुका है, रबी फसल को खरपतवार व कीटाणुओं से बचाने के लिए बीजोप्चार करने की सलाह दी। किसानों को बेहतर ढंग से खेती करने के गुर बताये गए।
मौके पर शालिग्राम पांडेय, प्रगतिशील किसान बिमल झा, पप्पू झा, संतोष कुमार, उत्तमलाल, सगमलाल, कृषि समन्वयक नवीन कुमार, सुमन कुमारी, कृत्यानंद महत्मन, चितरंजन, नरेन्द्र कुमार, किसान सलाहकार शोभा कुमारी, शिवेंद्र सरदार, रंजय राय, दिनेश राम, लेखपाल विवेकानंद विवेक के अलावे नवनिर्वाचित मुखिया संतोष कुमार मंडल, रामपुर के पंसस विमल झा, खादबीज व्यवसाई पंकज कुमार भगत मुख्य रूप से शामिल हुए।