छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर पांच में मंगलवार को बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक आवासीय घर सहित लाखों की सम्पति जलकर राख हो गई ।
जानकारी अनुसार वार्ड नंबर पांच निवासी ताजो खातून पति मो फकरुद्दीन के घर में बिजली की शॉट सर्किट से उस समय आग लगी, जब घर के सभी लोग सुबह का नाश्ता कर घर में ताला लगाकर अपने खेत में धान की खड़ी फसल को काटने चले गए , आग लगने के बाद आग की लपटें देख कर आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद आग बुझाने के लिए काफी संख्या में स्थानीय लोग वहाँ पहुंचे लेकिन बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण, ग्रामीणों ने डर से, तत्काल आग बुझाना मुनासिब नहीं समझा, जिसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन कर बिजली कटवाया, और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, तबतक घर मे रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, जेवर जेवरात, लकड़ी सहित घर का सारा समान जलकर राख हो गया था।
पीड़ित गृहस्वामी ताजो खातून बताया कि इस अग्निकांड में बेटी की शादी का सारा सामान भी पूरी तरह जलकर रख हो गया। घटना की लिखित जानकारी पीड़ित गृहस्वामी द्वारा थाना सहित अंचल को दिया गया है ।