भागवत कथा में उमड़ी श्राद्धालुओं की भीड़

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा प्रस्तुत आलौकिक श्रीमद भागवत कथा में अध्यात्म के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा व गहन चिंता प्रकट की जा रही है। केपी काॅलेज के सामने 21 अक्टूबर से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ जारी है। कथा सुनने दूर दराज गाँव से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। भागवत कथा के छठे दिन साध्वी सुश्री कांलिदी भारती जी ने प्रभु की आलौकिक कथा में निहित गूढ आध्यात्मिक रहस्यों के साथ कन्या भ्रूण हत्या जैसी निकृष्ट सामाजिक बुराई पर प्रकाश डाले। साध्वी जी ने आज के समाज को अपील करते हुए कहा कि हमें ऐसे सामाजिक अपराधों को शीघ्र अति शीघ्र बंद करना होगा। प्रतिदिन बड़ी संख्या में उपस्थित भक्त श्रद्धालुगण अध्यात्म विज्ञान व भक्ति रस से ओत प्रोत इस पावन कथा का आनंद उठा रहे हैं।

वही बाबा मुरबल नाथ परिसर में भी ब्रह्मज्ञान केंद्र दिल्ली द्वारा श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा है। जिसमें कथाव्यास भागवत भाष्कर विदुषी मैत्रेयी भारती और स्वामी शिवानंद जी महाराज के द्वारा कथावाचन किया जा रहा है। कथावाचक द्वय ने कहा कि समाजिक बूराई तभी दूर होगा जब इंसान स्वयं की बूराई को त्याग देंगे। वर्तमान समय में लगभग सभी समाज में ईर्ष्या, द्वेष, भीतरघात, लोभ, मोह और क्रोध जैसे विसंगति से लोग ग्रसित हो गया है। सभी अपने जीवन में शांति चाहते है। लेकिन जिससे शांति मिले वहाँ तक पहुंच नही पाते हैं।

Sark International School
मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School