छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड में तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव का मतदान के लिए एनआर कटवाने के लिए शनिवार को भारी भीड उमड पड़ी। मनरेगा भवन एवं प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कौलनी परिसर मे लगाये गए कुल 9 काउंटर पर विभिन्न पदों के 607 लोगों ने नाजीर रसीद कटवाया।
एनआर कटवाने के दौरान खासकर वार्ड सदस्य पद के लिए लगाये गए चार काउंटर पर लोग जद्दोजहद करते दिख रहे थे। चिलचिलाती धूप के बीच स्थिती अनियंत्रित होने के बाद पुलिस व प्रशासन के लोगों ने स्थल पर पहूंचकर भीड को को नियंत्रित किया। हालांकि प्रशासनिक तैयारी के तहत सभी टेबूलों पर बैरिकेटिंग की गई थी और एनआर कटाने के लिए लोगों को कतार मे लगवाया जा रहा था। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को सबसे अधिक वार्ड सदस्य पद के लिए 358 लोगों ने एनआर कटवाया, वहीं 119 लोगों ने पंच पद के लिए एनआर कटवाये, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 39, सरपंच पद के लिए 45 जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 46 लोगों ने नाजीर रसीद कटवाया।
वहीं पहला दिन शुक्रवार को 264 लोगों ने एनआर कटवाया। जिसमें मुखिया पद के लिए 28, सरपंच पद के लिए 17, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 30, वार्ड सदस्य पद के लिए 171 , पंच पद के लिए 19 लोगों ने एनआर कटवाया।
मालूम हो कि नाजीर रसीद कटवाने के लिए मतदाता पहचान पत्र के साथ फार्म भरकर देना अनिवार्य है, आरक्षित सीट वाले अभ्यर्थी को जाति प्रमाणपत्र भी साथ लाना जरूरी है, ताकि अभ्यर्थियों को एनआर शुल्क मे छूट का लाभ मिल सके।