चार दिवसीय गणेश चतुर्थी पुजनोत्सव का हुआ शुभारंभ

Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दूर्गामंदिर परिसर में  शुक्रवार देरसंध्या चार दिवसीय गणेश चतुर्थी पुजनोत्सव का शुभारंभ हो गया। सार्वजनिक गणेश पुजा समिति छातापुर के सदस्यों ने विधिवत रूप से श्री गणेश की पुजा व अराधना की। पंडित कुलानंद झा के सानिध्य मे विधान पूर्वक पुजन कर श्री गणेश को लड्डू का भोग लगाया गया। तत्पश्चात हुए पुष्पांजलि एवं आरती मे श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पुजा स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं के द्वारा गणपति बप्पा मोर्या के जयकारों से वतावरण गुंजायमान हो रहा था।

प्रथम दिन के पुजा समापन पश्चात श्रद्धालुओं के बीच लड्डू प्रसाद का वितरण किया गया। पुजा समिति के द्वारा पुजन स्थल पर श्री गणेश जी कि विशालकाय प्रतिमा सहित लक्षमीजी व सरस्वती जी की प्रतिमा स्थापित की गई और भव्य पांडाल बनाकर उसे आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मुख्यालय बाजार पुजा स्थल से लेकर बस पड़ाव तक पताकों से पटा हुआ है, वहीं सडक किनार लगी रोड लाईट से बाजार रौशनी से सराबोर है। चार दिवसीय गणेश चतुर्थी पुजनोत्सव के शुभारंभ होने से मुख्यालय बाजार मे भक्तिमय वतावरण बना हुआ है और हर तरफ लोगो के बीच उमंग व उत्साह का माहौल है।
पुजा समित के अध्यक्ष संतोष कुमार रजक के नेतृत्व मे उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष रविकांत रवि, रामटहल भगत,  शशांक कुमार, प्रवीण कुमार, पन्ना कुमार राज, टिंकू कुमार भगत, ब्रजेश भगत, गुंजन भगत, पुष्कर राज, गौतम सुरोजित, अमित कुमार ठाकुर, अमित कुमार, चंद्रभूषण कुमार, मोनू मेनन, अनोज कुमार, बलराम कुमार सिंह, कुंदन चौधरी, अमित कुमार राय, सोनू बसेदार, भीमशंकर कुमार सहित स्थानीय यूवकगण पुुजनोत्सव को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दे रहे हैं ।

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

Spread the news