मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : जोरगामा पंचायत के संथाली टोला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला के अवसर पर आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का विजेता माँ काली क्लब तिनकोनमा बनी।
यह फाइनल मैच बुधवार को मां काली क्लब तिनकोनमा और न्यू प्रधान क्लब हाथी ग्राम सहरसा टीम के बीच खेला गया। खेल के अंतिम क्षण तक मैदान में दोनो टीम के खिलाड़ियो ने काफी संघर्ष किया। लेकिन आखिरी क्षण में तिनकोनमो टीम के खिलाड़ियो ने एक गोल कर विजेता ट्राॅफी अपने नाम कर लिया। इस तरह से माँ काली क्लब तिनकोनमा ने 1-0 से न्यू प्रधान क्लब हाथी ग्राम सहरसा टीम को पराजित कर दिया।
बताया गया आठ दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमे भाग लिया। फुटबाल टूर्नामेंट में निर्णायक राजकिशोर हेम्ब्रम, लाइनमेन दीपक मुर्मू और विनोद किस्कू थे। कमेंट्री रमेश कुमार एवं स्कोरिंग चंद्रकिशोर कुमार फौजी कर रहे थे। इस दौरान समाजसेवी टुनटुन साह ने विजेता टीम को ग्यारह हजार और उपविजेता को 51 सौ रूपया प्रधान किया। वहीं विजेता टीम तिनकोनमा को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला अध्यक्ष संतोष हेम्ब्रम, मुखिया अभय कुमार गुड्डू ने संयुक्त रूप से ट्राॅफी प्रदान किया। मेला कमिटी के द्वारा विजेता को 21 हजार और उपविजेता को ग्यारह हजार रूपया प्रोत्साहन राशि प्रदान किया।
मौके पर सचिव दिनेश मुर्मू, पूर्व सरपंच उपेन्द्र चोपाल, उपमुखिया सुरेन्द्र सोरेन, प्रियवत पासवान, विजेन्द्र यादव, विजेन्द्र ठाकुर, अभय यादव, कुन्दन यादव, नरेश कुमार, मधुर कुमार, सरोज कुमार, विष्णुदेव यादव, पंकज कुमार, चंदन हेम्ब्रम, विजय हेम्ब्रम, अरविंद हांसदा, विजेन्द्र चौधरी सहित दर्जनो फुटबाल प्रेमी मौजूद थे।