मधेपुरा/बिहार : रविवार को मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भतखोड़ा पंचायत, वार्ड 10 द्वारिका टोला से पश्चिम पानी लगे धान खेत में अज्ञात अवस्था में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद लाश को देखने वहाँ स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं सूचना मिलते ही मुरलीगंज पुलिस भी मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की छानबीन और लाश की शिनाख्त करने में जुट गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा लाश की पहचान भैरोपट्टी वार्ड 12 निवासी मो मुमताज के बड़े पुत्र 19 वर्षीय मो शहनावाज के रूप में की गई, लाश की पहचान होते ही लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा और फिर आक्रोशित लोग मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 को घंटो जामकर विरोध प्रदर्शन करने लगे । मृतक के परिजनों ने इसे हत्या का मामला करार देते हुए स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहित करते हुए हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी मांग करने लगे ।
लगभग दो घंटे बाद स्थानीय बुद्धिजीवियो और थानाध्यक्ष के काफी मशक्कत और आश्वसन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपा गया। इस दौरान सड़क के दोनो तरफ वाहनो की लंबी कतार लगी रही, वहीं घंटो रोड जाम रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई।
मृतक के पिता मो मुमताज ने बताया बताया कि शनिवार की शाम से ही शहनावाज उर्फ टीपू घर नही गया था। उसकी काफी खोजबीन भी की गई, लेकिन कोई पता नही चल पाया। उन्होंने बताया कि किसी युवक से उनके पुत्र का विवाद था। उनके पुत्र की गला मड़ोर कर हत्या की गई है । पुत्र की हत्या से घर में मातम का माहौल है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि युवक के शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान देखे गए है। फिलहाल शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। पुलिस छानबीन कर रही है।