छातापुर/सुपौल/बिहार : मुख्यालय पंचायत के नरहैया गांव निवासी एक युवक द्वारा प्रेमिका की बेवफाई से नाखुश होकर खुदखुशी कर लेने का मामला सामने आया है। मृतक नरहैया गांव निवासी मो रियाज का पुत्र 22 वर्षिय मो चांद था, जो एक सप्ताह पूर्व ही मजदूरी के लिए बैंगलुरू गया था। जहां 25 अगस्त को उसके कमरे में उसका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। उसके साथ रह रहे भाई और गांव के लोग काम से लौटकर कमरे पर आया तो चांद के शव को फंदे से उतारकर फौरन उसे अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार को एंबुलेंस से मृतक यूवक का शव छातापुर पहुंचेते ही उसे देखने भारी भीड जूट गई, जिसके बाद शव के साथ परिजन व ग्रामीण सैकड़ो की संख्या मे प्रेमिका शिक्षिका के आवास पर पहूंच गये और आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि चांद की मौत का कारण प्रेमिका शिक्षिका है। जिसके साथ कई वर्षो से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पांच माह पूर्व दोनों ने कोर्ट मैरेज भी कर लिया था। लेकिन शिक्षिका के शिक्षक पति इस रिश्ते से नाराज थे, और दोनों के बीच संबंध विच्छेद कराने की हर मुमकिन कोशिश मे जूटे हुए थे। परिजनों ने शिक्षिका के शिक्षक पति पर सुनयोजित तरीके से चांद को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।
तकरीबन आधे घंटे तक हंगामा करने के बाद यूवक के शव को नरहैया स्थित उसके घर ले जाया गया। जहां शव को देखते ही परिजनों मे चीखपुकार मच गई। परिजनों ने चांद की मौत के लिए शिक्षिका प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराते उसके विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद यूवक के शव को रात्रिकाल ही सुपूर्दे खाक कर दिया गया।
शिक्षिका अपने शिक्षक पति के साथ मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या दो में कुछ वर्षो से घर बनाकर रह रही है । वह प्राथमिक विद्यालय इमामगंज नरहैया मे पदस्थापित है । जबकि उसके पति महर्रमपुर बधैली स्थित प्राथमिक विद्यालय मे शिक्षक हैं। परिजनों ने कहा कि शिक्षिका एवं उसके पति के विरूद्ध कानुनी कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को आवेदन दिया जा रहा है।