मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2020 की परीक्षा 27 अगस्त को आयोजित की जायेगी. विज्ञान, कला, वाणिज्य एवं मानविकी संकाय के 18 विषयों के लिए 2442 अभ्यर्थी 27 अगस्त को परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. मालूम हो कि इससे पूर्व दो बार पैट की परीक्षा स्थगित की जा चुकी है. पहले 15 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था. इसके बाद नौ जुलाई को परीक्षा आयोजन की तिथि निर्धारित की गई, लेकिन राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर परीक्षा आयोजन की अनुमति नहीं दी गई. वहीं अब पैट-2020 के लिए 27 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है. छात्र-छात्राएं काफी दिनों से पैट-2020 के इंतजार में थे.
बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस को बनाया गया है परीक्षा केंद्र : परीक्षा के लिए पहले जिला मुख्यालय स्थित ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, लेकिन अब बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. नॉर्थ कैंपस के परीक्षा भवन में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मैथमेटिक्स, जॉग्रफी, साइकोलॉजी एवं कॉमर्स के छात्र परीक्षा देंगे. वहीं सोशल साइंस ब्लॉक में इंग्लिश, हिंदी एवं उर्दू के छात्र परीक्षा देंगे. साथ ही साइंस ब्लॉक में इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत, फिलॉसफी एवं मैथिली के छात्र परीक्षा देंगे. वहीं प्रशासनिक भवन में मात्र इतिहास विषय के छात्र परीक्षा देंगे.
परीक्षार्थी 23 अगस्त से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश-पत्र : परीक्षा नियंत्रक राजेश्वर प्रसाद राजेश ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थी 23 अगस्त से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सभी छात्रों को नया प्रवेश पत्र डाउनलोड करना आवश्यक है. दो बार परीक्षा स्थगित होने, परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने एवं परीक्षा केंद्र बदलने के कारण प्रवेश पत्र में कुछ बदलाव किये गये हैं. जिसके कारण छात्रों को पुनः प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा की सारी तैयारी पूरी की जा रही है. परीक्षा कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जायेगी. परीक्षा दो पेपर की होगी तथा दो पाली में तीन घंटे का समय दिया जायेगा. पहली पाली की परीक्षा 11:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी. जिसके बाद 15 मिनट का ब्रेक दिया जायेगा. दूसरी पाली की परीक्षा 12:45 बजे से 02:45 बजे तक आयोजित होगी.
392 रिक्तियों के लिए 2442 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल : पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2020 के लिए चार संकायों विज्ञान, कला, वाणिज्य एवं मानविकी के 18 विषयों के लिए 392 रिक्तियों के लिए 2442 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. सबसे अधिक परीक्षार्थी इतिहास विभाग में 60 रिक्तियों के विरुद्ध 546 छात्र-छात्राएं उपस्थित होंगे. जबकि मैथिली विभाग में 26 रिक्तियों के विरुद्ध मात्र 22 परीक्षार्थी उपस्थित रहेंगे. वहीं वाणिज्य में पांच के लिए 88, हिंदी विभाग में 17 के लिए 294, इंग्लिश में 62 के लिए 177, संस्कृत में तीन के लिए 14, उर्दू में 10 के लिए 57, फिलॉसफी में 25 के लिए 24, फिजिक्स में 20 के लिए 116, केमिस्ट्री में 21 के लिए 104, जूलॉजी में 26 के लिए 176, बॉटनी में 12 के लिए 45, मैथमेटिक्स में 14 के लिए 102, राजनीति विज्ञान में आठ के लिए 181, सोशलॉजी में 35 के लिए 131, इकोनॉमिक्स में 29 के लिए 143, साइकोलॉजी में 10 के लिए 120 एवं जॉग्रफी में 09 के लिए 102 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.