मधेपुरा/बिहार : जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधामा ओपी के खाड़ा पंचायत के सुखासिनी गांव में एक वृद्ध व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना बुधवार की अहले सुबह की बताई गई है।
मृतक का नाम 75 वर्षीय भोला दास बताया गया है जो वार्ड संख्या 12 का निवासी था। मृतक के परीजनों का कहना है कि भोला दास गाँव में ही स्थापित बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में फूस के बने घर में पिछले कुछ वर्षों से रह रहे थे। बुधवार की सुबह जब ग्रामीण मंदिर की ओर टहलने निकले तो पता चला कि मंदिर से पश्चिम व उत्तर दिशा की ओर सहरसा व मधेपुरा जिले के सीमा पर एक खेत में एक शव फेंका हुआ है। यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही आस पास के बडी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा होने लगी। ग्रामीणों ने शव की पहचान भोला दास के रूप में की ।
इधर घटना की सूचना मिलते ही जहाँ क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं उदाकिशुनगंज के थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, दारोगा गणेश पासवान, रमाशंकर प्रसाद, एवं बुधामा ओपी अध्यक्ष अमरेंद्र सिन्हा पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और परीजनों सहित ग्रामीणों से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। घटना को लेकर जहाँ क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं, वहीं पुलिस प्रशासन ने बताया कि मृतक भोला साह पहले नक्सली गुट में कार्यरत थे। कहा जाता है कि वे नक्सली गुट के एरिया कमांडर भी थे। उस समय में क्षेत्र में कई घटनाओं में उनका नाम काफी प्रचलित था, और वे एक मर्डर केस के सिलसिले में जेल भी गये थे। मृतक के परीजनों व ग्रामीणों के अनुसार मृतक भोला साह हाल के कई वर्षों से जरायम की दुनियां छोड़कर वैराग्य की जीवन जी रहा था। पिछले कुछ वर्षों से वे घर छोड़कर मंदिर परिसर में ही रह रहे थे। उनके सहयोग से इस वर्ष भी धूमधाम से वहाँ यज्ञ का भी आयोजन किया गया था।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ सतीश कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसडीपीओ ने पुलिस अधिकारियों के साथ मंदिर के पुजारी टुनटुन चौधरी सहित ग्रामीणों से भी पूछताछ की। उन्होंने बताया कि पुलिस गहराई से मामले की जाँच कर रही है। जल्द ही इस मर्डर कांड का पर्दाफाश किया जाएगा। घटना में शामिल अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएँगे।