कानून से ज्यादा जरूरी है जागरूकता, जनसंख्या पर नीतीश कुमार की राय उचित- डॉ मुहम्मद मंजूर आलम

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

नई दिल्ली (प्रेस विज्ञप्ति) : अखिल भारतीय मिलि परिषद (All India Milli Council) के महासचिव डॉ मुहम्मद मंजूर आलम ने जनसंख्या के संबंध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान का स्वागत किया और कहा कि यह सच है कि लोगों में जागरूकता होनी चाहिए. शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए। कानून से जनसंख्या को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है जैसा कि यूपी की योगी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि चीन ने जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए कानून भी बनाया था, जो विफल हो गया था।

advertisement

डॉ मुहम्मद मंजूर आलम ने सैली डेल ऐप के मुद्दे पर गहरा खेद व्यक्त करते हुए कहा कि यह नैतिक पतन की परिणति है कि मुस्लिम लड़कियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की जा रही है। सबसे घटिया हरकत की जा रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि राष्ट्रीय महिला आयोग और अन्य महिला निकाय इस पर खामोश हैं, कुछ नहीं कहा जा रहा है. अखिल भारतीय मिलि परिषद ऐसे जघन्य कृत्यों के खिलाफ है और जिन्होंने ऐसा करने की हिम्मत की है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Sark International School

Spread the news