छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थानाक्षेत्र के माधोपुर पंचायत वार्ड संख्या एक में दहेज़ की मांग पूरी नहीं होने पर पति के द्वारा दूसरी शादी कर लेने का मामला सामने आया है, इतना ही नहीं दूसरी शादी रचाने वाले पति ने पहली पत्नी को मारपीट कर उसे घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया, अब पीडीत महिला अपने दो मासूम बच्चों को लेकर दर-दर भटक रही है और पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगा रही है। मामले को लेकर पीड़ित महिला मोहमदी खातुन के आवेदन पर छातापुर थाना कांड संख्या 226/21 दर्ज किया गया है, जिसमें महिला के पति मो मैराज खान सहित चार लोगों को दहेज प्रताड़ना अधिनियम सहित सुसंगत धाराओं के तहत आरोपित किया गया है।
दर्ज प्राथमीकि में बताया गया है कि माधोपुर पंचायत वार्ड संख्या एक निवासी मो सलीम के पुत्र मैराज खान के साथ मुस्लिम रीति रीवाज के अनुसार शादी हुई थी, शादी के बाद दोनों मिलकर सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे थे, जिसमें दो बच्चे भी हुए, विगत माह पूर्व से पति और उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर बराबर मारपीट और प्रताड़ित करने लगे, ससुराल वालों ने दहेज में मांगी गई बाईक और नगदी मायके से नहीं लाने पर जान से मारकर फेंक देने और दूसरी शादी करने की धमकी देने लगे, इसी बीच उनसे पति ने बीते तीन जुलाई को चोरी छीपे दूसरी शादी कर ली और दूसरी बीवी को अररिया जिले के नरपतगंज थानाक्षेत्र के साहेबगंज में अपनी बहन रूबैया खातुन के घर रखे हुए हैं, दूसरी शादी के बाद उनके पति वापस घर आये और मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया और घर में रखा सारा सामान निकालकर ले जाने लगे, मामले को लेकर ग्रामीण स्तर पर पंचायत भी हुई लेकिन उनके पति और ससुराल वालों ने पंचों की बात मानने से इनकार कर दिया।
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने पुछने पर बताया कि मामले में ड्योरी एक्ट के तहत प्राथमीकि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है, वरिय पदाधिकारी के द्वारा सुपरविजन पश्चात आरोपितो के विरूद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी।