मुरलीगंज में लोडेड हथियार के साथ दो गिरफ्तार। बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शहर के गोल बाजार में वाहन जांच के दौरान शक के आधार पर एक बाइक पर सवार दो युवकों को कमांडो टीम ने हथियार के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है।

advertisement

बताया गया कि रविवार की दोपहर करीब दो बजे गोलबाजार मे एसबीआई शाखा के समीप कमांडो टीम वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान शक के आधार पर काले कलर की पल्सर बाइक (बीआर 43यू 6233) पर सवार दो युवकों को रोका गया। पुलिस को देख दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन कमांडो टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को मौके पर ही पकड़ लिया, लेकिन दूसरा युवक बाइक से उतर कर भागने लगा, जिसका पीछा करते हुए लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर कमांडो ने दर दबोज लिया। जिसके पास से लोडेड देशी कट्टा एक कारतूस बरामद होने की बात कही गई है।

Sark International School

बताया गया कि भागने वाले युवक के साथ कमाडो के साथ काफी नौक-झौक भी हुई। हलांकि सूजबूझ से कमांडो अजीत कुमार ने उक्त युवक गिरफ्तार कर लिया। इतने मे टीम के अन्य जवान भी वहां पहुंकर दोनों युवक को हिरासत मे लेकर थाना पहुंचाया। कमांडो टीम में अजीत कुमार, संतोष कुमार, प्रदीप पाल सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियो ने कमांडो टीम की इस सफलता को सराहनीय बताया। इस बावत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि अभी फिलहाल दोनों युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news