पंचायत शिक्षक नियोजन के मद्देनजर समीक्षात्मक बैठक, 13 पंचायतों के लिए 12 जुलाई को होगी काउंसिलिंग  

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पंचायत शिक्षक नियोजन के काउंसिलिंग को लेकर शनिवार को ब्लाॅक के सभा भवन में नियोजन इकाई की एक समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अनिल कुमार ने किया।

आयोजित बैठक में बताया गया कि प्रखंड के कुल 13 पंचायतों में शिक्षक नियोजन हेतु काशीपुर स्थित सोनी मध्य विद्यालय को काउंसिलिंग सेन्टर बनाया गया है। जहाँ 12 जुलाई को पंचायत शिक्षकों की नियोजन को लेकर काउंसिलिंग होगी। जिसमें नियोजन इकाई के वरीय प्रभार सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा अजीत कुमार, नाॅडल पदाधिकारी सह बीडीओ अनिल कुमार, डंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अखिलेश कुमार की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था संधारण व शांति व्यवस्था के लिए तैनात की गई है।

बताया गया कि काउंसिलिंग के लिए अलग-अलग पंचायतों के लिए 13 अलग-अलग कक्ष बनाए गए है। इसके अलावे वेवकास्टिंग, विडियो ग्राफी, नियंत्रण कक्ष, अभ्यर्थी सहायता कक्ष, लाउडस्पीकर की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाएगा। पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई सदस्यों के मौजूदगी में काउंसिलिंग का काम संपादित किया जाएगा।

मौके पर बीइओ सुर्यप्रसाद यादव, बीआरपी अजय प्रभाकर, योगेन्द्र मेहता, आशीष कुमार, दीपक कुमार, अमलेश कुमार, राजीव कुमार, नीरज कुमार बंटी, अंजय कुमार, रेशम कुमार, अक्षय आनंद, कुन्दन कुमार, रवि कुमार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news