नालंदा : चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

नालंदा/बिहार : चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, श्रीकांत भारतीय प्रशासनिक पदाधिकारी, चैंबर के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला, वार्ड पार्षद दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया।

वैक्सीनेशन शिविर में जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में शत-प्रतिशत वैक्सीन का संकल्प दोहराते हुए कहा कि समय की बहुत बड़ी चुनौती है लोगों का सहयोग मिल रहा है साथ ही  नगर निगम, वार्ड पार्षद जिले के विभिन्न व्यवसायिक संगठन, सामाजिक संगठन का भी सकारात्मक सहयोग मिल रहा है।

Sark International School

भारतीय प्रशासनिक पदाधिकारी श्रीकांत ने कहा कि मानवता की सेवा में हम सभी जुड़े हैं हम सफल होंगे, जिले का कार्यक्रम पूरा होगा, यही मेरी शुभकामना है। चैंबर के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने कहा कि जिला प्रशासन की प्रेरणा एवं स्वस्थ विभाग के सहयोग से चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एक सप्ताह का वैक्सीनेशन शिविर दिनांक 7 जुलाई 2021 से 13 जुलाई 2021 तक मानवता की सेवा में तत्पर है। व्यवसायी उद्यमी वैक्सीनेशन शिविर में आकर बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगावे और अपने वर्कर को भी प्रेरित करें ताकि राज्य सरकार का जो गाइडलाइन है उसका 15 जुलाई 2021 तक पूरा करे ताकि आने वाले दिनों में परेशानी से बचे। वैक्सीनेशन शिविर की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला एवं संचालन जिला प्रधान सचिव जवाहरलाल गांधी ने किया।

वैक्सीनेशन शिविर में नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सच्चिदानंद प्रसाद, संजोग प्रसाद, उमेश कुमार गुप्ता, कुणाल कुशवाहा,विनय कुमार झंकार, संजीत कुमार गुप्ता, बबलू कुमार,विनोद कुमार ज्वाला,महेंद्र प्रसाद,वार्ड पार्षद संजय कुशवाहा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

Spread the news
Sark International School