मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा के जननायक मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निकट शनिवार को विधान पार्षद ललन कुमार सराफ के द्वारा सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया, लोकार्पण कार्यक्रम के साथ-साथ धर्मशाला परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
मालूम हो कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को आसपास रहने की कोई सुविधा नहीं होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, इसी समस्या को दूर करने के लिए विधान पार्षद ललन कुमार सराफ ने अपने ऐच्छिक कोष से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया, जिसमें कुल 43 कमरे और 6 बड़े हॉल के साथ ही कैंटीन की भी व्यवस्था है, निश्चित तौर पे आने वाले समय में यह सामुदायिक भवन मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीज और उनके परिजनों के लिए एक बेहतर सुविधा का जरिया बनेगा, कल भी विधान पार्षद से ललन कुमार सराफ ने सिंघेश्वर मंदिर परिसर स्थित एक सामुदायिक भवन का शिलान्यास अपने ऐच्छिक कोष से किया था।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला जदयू अध्यक्ष मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल, मनीष सर्राफ, जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नरेश पासवान, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, सेवादल के जिला अध्यक्ष अमित कुमार शाह, युगल पटेल, जनता दल यू के पूर्व जिला अध्यक्ष सियाराम यादव, महेंद्र पटेल, राजेश यदुवंशी और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।