कटिहार/बिहार : कटिहार नगर निगम के वार्ड संख्या 45 के वार्ड पार्षद सह डिप्टी मेयर मंजूर खान द्वारा कोविड 19 टीकाकरण को लेकर की गई अनूठी पहल की हर कोई सराहना कर रहे हैं। मंजूर खान की इस अनूठी पहल से प्राभवित होकर ज़िला प्रशासन और स्वास्थ विभाग भी उनके इस प्रयास को पूरे ज़िले में लागू करने का प्रयास कर रही है।
सनद रहे कि वार्ड संख्या 45 के निगम पार्षद मंजूर ने टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी कर सुनिश्चित कर कोविड 19 के संक्रमण से वार्ड के सभी लोगों को बचाने में सफल रहे। इसके लिए उन्होंने अपने निजी खर्च पर विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित कर अपने वार्ड के तमाम लोगों को कोविड का टीका लगवाया था। इस शिविर को न केवल सजाया गया था बल्कि शिविर में टीकाकरण कराने वाले लोगों के बीच लक्की ड्रॉ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में रंगीन टीवी, साइकिल, स्टैंड पंखा, टिफिन बॉक्स के इलावा अन्य इनाम भी लोगों के बीच जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के हाथों वितरण करवाया गया था।
शिविर में करीब आठ सौ लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया। शिविर की सफलता को देखते हुए 2 जुलाई से शुरू होने वाले मेगा शिविर में “टीकाकरण करवाओ-इनाम पाओ” के तर्ज पर लगाने के प्रयास में नगर निगम, ज़िला प्रशासन व स्वास्थ विभाग लगी हुई है।
कटिहार से उमर मुर्शीद की रिपोर्ट