मुरलीगंज में पुलिस सुस्त-चोर चुस्त   

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : इन दिनों जिले के मुरीलीगंज में “पुलिस सुस्त-चोर चुस्त” दिखाई दे रहे है, आए दिन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मुरलीगंज की पुलिस नाकाम साबित हो रही है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर लोग अब सवाल उठाने लगे है।

मालूम हो कि शनिवार की रात मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 रोड में केपी काॅलेज के पास आकांक्षा ऑटो नामक एक मोटर पार्टस की दुकान में लाखों चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दे दिया। चोरों ने कुछ नकदी के साथ विभिन्न मोटर साइकिल में लगने वाले किमती समानो की चोरी की है। दुकान से महज सौ मीटर की दूरी पर एक जुट के खेत में कुछ मोटर पार्टस फेंके नजर आए। चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर स्थल जांच को पहुंची स्थानीय पुलिस  ने पीड़ित दुकानदार से जानकारी लेकर छानबीन करने का आश्वासन दिया है।

आकांक्षा ऑटो के मालिक विकास यादव ने बताया कि लगभग दो लाख से अधिक की चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि सुबह जब टहलने के लिए निकले तो देखा कि दुकान में ताला नहीं है। जबकि रात में ग्यारह बजे तक दुकान के आगे टहल रहे थे तो उस समय दुकान में ताला लगा हुआ था। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अज्ञात चोरों ने विभिन्न मोटर साइकिलों में लगने वाली व्लाॅक-पिस्टन, रिम, सोकर, टायर, वायजर, हेडलाइट, लेगार्ड सहित अन्य किमती समानों की चोरी किया है। विकास यादव ने कहा कि चोरी की घटना को लेकर अज्ञात के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है।

इस बाबत थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि सूचना मिलते हीं घटना स्थल की जांच करने पदाधिकारी को भेजा गया था।

बता दें कि एक माह के अंदर प्रखंड क्षेत्र में चोरी, दो हत्या,  प्रतिबंधित दवाई बरामदगी हुई है। जो प्रशासन के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। इस प्रकार के घटनाओं पर अंकुश नहीं लगने के कारण लोगों द्वारा पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है। लोगों का कहना है कि गलत प्रवृत्ति के व्यक्तियों में पुलिस का खौफ नहीं रहा है। जिस कारण प्रखंड क्षेत्र में आए दिन चोरी सहित विभिन्न तरह के घटनाओं को अंजाम देना आम बात हो गई है। इसे रोक पाना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है।

बताया गया कि तीन दिन पहले भी मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 रोड में रहिका टोला के पास एक शिक्षक के घर में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। और शनिवार की रात इसके घर से महज दो मीटर पश्चिम मोटर पार्टस के दुकान में लाखों की चोरी हुई। बताया गया कि रजनी और जोरगामा पंचायत में भी पिछले दिनों चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। बावजूद इसके चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है और प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों भय मुक्त होकर विभिन्न तरह के घटनाओं को दिया जा रहा है। हलांकि इस तरह के घटनाओं में पुलिस स्थल जांच कर औपचारिकताएं पूरी कर लेते हैं।

मिथिलेश


Spread the news