मधेपुरा : होम आइसोलेशन वाले क्षेत्र की चौहद्दी के आधार पर कंटेंमेंट जोन बनाकर लोगों की होगी जांच

जेएनकेटी मेडिकल कालेज :  प्राचार्य डा गौरिकांत मिश्रा एवं अधीक्षक डा राकेश कुमार को पद से हटाया गया
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : कोरोना संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है. राज्य सरकार के निदेशानुसार जिलांतर्गत प्रभावी लॉकडाउन का मुआयना करने जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं. सभी चौक-चौराहों पर तैनात अधिकारी एवं पुलिस बल के द्वारा लोगों से आवागमन का कारण पूछा जा रहा है तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया जा रहा है. इसी परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी ने वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर 15 मई तक लगाये लॉकडाउन के शत प्रतिशत अनुपालन के लिए आम नागरिकों से अपील की है कि अनावश्यक अपने घरों से बाहर नहीं निकले व जिला प्रशासन का सहयोग करें. अपने घर में सुरक्षित रूप से रहें. आवश्यक सामानों को निकट के दुकान से ही खरीदारी करें. आवश्यक सामानों की  दुकान सुबह सात बजे से 11 बजे तक ही खुली रहेगी. साथ ही आगामी पर्व-त्योहार पूरे आस्था व हर्षोल्लास के साथ घर में ही मनायें. धार्मिक स्थल लॉकडाउन में बंद रहेंगे.जेएनकेटी मेडिकल कालेज :  प्राचार्य डा गौरिकांत मिश्रा एवं अधीक्षक डा राकेश कुमार को पद से हटाया गया

होम आइसोलेशन वाले क्षेत्र की चौहद्दी के आधार पर कंटेंमेंट जोन बनाकर हो लोगो की जांच : शनिवार को जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के द्वारा होम आइसोलेशन, कंटेंमेंट जोन कोषांग को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिया गया है कि होम आइसोलेशन वाले क्षेत्र की चौहद्दी के आधार पर कंटेंमेंट जोन बनाकर आवासीत सभी लोगो की जांच, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई व मरीजों को टेली मेडिसिन समेत मेडिकल किट उपलब्ध कराते हुए सभी संक्रमित मरीज का फॉलो अप कराया जाय. इसी क्रम में जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार नगर परिषद स्थित कंटेंमेंट जोन का सत्यापन उपरांत आवश्यक व्यवस्था यथा सेनेटाइजेशन, बास-बल्ला के द्वारा बैरिकेडिंग, बैनर व पोस्टर आदि की व्यवस्था नगर परिषद के द्वारा कराया गया है. कंटेंमेंट जोन के बाहर संक्रमण रोकने के लिए पूरे शहर में सार्वजनिक स्थल, घर, दरवाजा व अन्य स्थान का सेनेटाइजेशन कराया गया है. मेडिकल किट उपलब्ध कराते हुए टेलीमेडिसिन की सुविधा दी गई है.

Sark International School

चौक चौराहों पर काउंटर लगाकर लोगों का किया जा रहा है कोरोना जांच : जिला पदाधिकारी ने कहा कि कंटेंमेंट जोन में आवागमन पर मनाही रहती है तथा क्षेत्र में सेनिटाईजेसन एवं सभी लोगो की कोविड जांच करवाना अपेक्षित होता है. जिला मुख्यालय की चौक चौराहों पर काउंटर लगाकर लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा है. साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है की मोबाइल वेन हरेक प्रखंड के गांव में जाकर संक्रमित लोगों की पहचान करते हुए उन्हे होम आइसोलेशन या जरूरत पड़ने पर डेडिकेटेड कोविड केयर केंद्र पर लाया जाय. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना वायरस का संक्रमण श्रृंखला तोड़ने के लिए राज्य व्यापी लॉकडाउन जिलांतर्गत प्रभावी है. अति आवश्यक कार्य से बाहर निकलने की स्थिति में सुरक्षा कवच के रूप में मास्क का प्रयोग करना तथा अपनी बारी आने पर वेक्सिनेशन लेना अत्यावश्यक है. सजगता व सतर्कता बरत कर ही संक्रमण बढ़ने से रोका जा सकता है. कोविड-19 के चेन तोड़ने के लिए घर में रहना अति आवश्यक है. कोरोना से घबरायें नहीं. थोड़ा भी शक या संक्रमण होने पर अपनी जांच अवश्य करवायें. लोगों के सहयोग से कोरोना पर अवश्य विजय प्राप्त होगी.

प्रचार वाहन के द्वारा लोगों को किया जा रहा है जागरूक : कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले सभी क्षेत्रों में प्रचार वाहन घुमाया जा रहा है. इससे लोगों को कोरोना से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है. जिससे लोगों को बचाव के तरीकों की विस्तार से जानकारी मिल रही है तथा अधिक से अधिक लोग स्वयं अपनी सुरक्षा के प्रति गंभीर हो रहे हैं. प्रचार वाहनों से लोगों को आत्म सुरक्षा पर बल देने के लिए मास्क का नियमित उपयोग करने, शारीरिक दूरी का अनुपालन करने, भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करने, होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए जानकारी के संबंध में जानकारी दी जा रही है.जेएनकेटी मेडिकल कालेज :  प्राचार्य डा गौरिकांत मिश्रा एवं अधीक्षक डा राकेश कुमार को पद से हटाया गया

अमित कुमार अंशु
उप संपादक


Spread the news
Sark International School