मधेपुरा/बिहार : अंतर जिला बाइक लूट कांड गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस तरह से मधेपुरा पुलिस द्वारा बाइक लूट कांड के एक गिरोह को नष्ट कर दिया गया है. यह गिरोह मधेपुरा सहरसा तथा सुपौल के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बाइक लूट कांड की घटना को अंजाम दिया करता था. एक दिन पूर्व यानी 19 मार्च की रात्रि लगभग 10 बजे बाइक लूट कांड गिरोह के पांच सदस्यों द्वारा ग्वालपाड़ा थाना अंतर्गत अरार ओपी स्थित अरार घाट के आगे नहर से पहले कुछ दूरी पर एक व्यक्ति को पिस्तौल का भय दिखाकर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट लिया. इनमें से दी सदस्यों को ग्वालपाड़ा थाना एवं अरार ओपी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. इस आशय की जानकारी रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने दी.
पिस्तौल का भय दिखाकर पांच लोगों ने सचिन से लूट ली मोटरसाइकिल एवं मोबाइल : पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि 19 मार्च की रात्रि लगभग 10 बजे ग्वालपाड़ा थाना अंतर्गत अरार ओपी स्थित अरार विशनपुर वार्ड नंबर छह निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र सचिन कुमार मोटरसाइकिल से अरार घाट से वापस अपने घर जा रहे थे. जिसे अरार घाट के आगे नहर से पहले कुछ दूरी पर दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति बीच सड़क पर ही मोटरसाइकिल रोककर पिस्तौल का भय दिखाकर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट लिया. जिसकी सूचना पीड़ित व्यक्ति द्वारा ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष एवं अरार ओपी प्रभारी को दी गई तथा मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद दोनों पुलिस अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के निर्देश पर तथा उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए दो अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार दोनों अपराधी सहरसा जिले के रहने वाले हैं. जिसके साथ लूटी गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में सहरसा जिले के सौरबाजार थाना अंतर्गत रहुआ वार्ड नंबर छह निवासी राधेश्याम मंडल के पुत्र मनीष कुमार एवं सौरबाजार थाना अंतर्गत पामा निवासी जयकृष्ण यादव के पुत्र रामरतन उर्फ राम सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों द्वारा पूर्व में भी दिया गया था लूट कांड की घटना को अंजाम : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ करने पर मालूम चला कि इन लोगों के द्वारा पूर्व में भी बाइक लूट कांड की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें लगभग 20 दिन पहले ग्वालपाड़ा थाना एवं मुरलीगंज थाना में भी बाइक लूट कांड का मामला दर्ज किया गया है. जो इन्हीं लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया था. दोनों अपराधियों से पूछताछ करने के बाद उनकी निशानदेही पर दो और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है. साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन लोगों की गिरफ्तारी से निश्चिंत हीं, एक गैंग की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही मधेपुरा, सहरसा तथा सुपौल में जो लूट कांड की घटना को अंजाम दिया जाता था, उस पर रोक लगेगी. वहीं लोगों के आपराधिक इतिहास की जानकारी आसपास के जिलों से ली जा रही है.
उन्होंने बताया कि इन अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा मामले के त्वरित निष्पादन के लिए ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष, अरार ओपी प्रभारी एवं मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने बेहतर कार्य किया है, जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.