नालंदा : जमात-ए-इस्लामी हिन्द की महिला प्रकोष्ट ने प्रतियोगिता में सफल 200 बच्चियों को दिया इनाम व प्रशस्ति पत्र

Photo : www.therepublicantimes.co
Spread the news

नालंदा/बिहार : जमात-ए-इस्लामी हिन्द की महिला प्रकोष्ट के द्वारा 28 फरवरी को राष्ट्र व्यापी अभियान के तहत “मजबूत खानदान, मजबूत समाज” विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मैट्रीक, इंटर व बीए की छात्राओं ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में तीन ग्रुप बनाया गया था। इस निवन्ध प्रतियोगिता में शाहिना सोहैल, शबिस्ता परवीन व मन्तशा मोजाहिद ने अव्वल मुकाम हासिल किया।

 इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पटना से आईं डॉ. ज़ेबाइश फिरदौस व बिहारशरीफ महिला प्रकोष्ट की नाजमा साहिफ़ा नाज़ ने कहा कि बेटियों की उच्च शिक्षा से ही हमारा समाज और बेहतर हो सकता है। क्योंकि जिस घर की बेटियां शिक्षित होती हैं, वे न केवल अपनी औलादों को तालीमयाफ्ता बना देती हैं बल्कि घर को बेहतर कर देती हैं। कार्यक्रम में जमात-ए-इस्लामी हिन्द की महिला प्रकोष्ट ने प्रतियोगिता में सफल करीब 200 छात्राओं को इनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

शहर के मदरसा हलीमा सादिया में हुए कार्यक्रम के दौरान जमात के जिलाध्यक्ष शफीक अहमद व सैयद इनाम उल हक ने बताया इनाम वितरण कार्यक्रम की शुरुआत कुराने पाक की तिलावत से की गई। ग्रुप ए में शाहिना सोहैल प्रथम, वहीदा आम दूसरे और आफ़ीफ़ा नाज़ तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह ग्रुप बी में शबिस्ता परवीन अव्वल, नाज़ मरयम दूसरे और सायमा शगफ तीसरे स्थान प्राप्त किया। जबकि ग्रुप सी में मन्तशा मोजाहिद, जाह्नवी प्रियदर्शी और शाज़िया परवीन ने परचम लहराया। इन सबों को चेक के साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गुलबहार परवीन, अदीबा मुस्कान, सानिया दिनार, फरहीन जबीं शम्स, नौशीन अख्तर, जेबा परवीन, शीबा नाज़ व हसीना बानो। नाज़ मरयम, सायमा शगफ, निकहत परवीन, नाशरह सरफ़राज़, खुशी कुमारी, नादिया अख्तर, खुशनुमा परवीन, सदका खुर्शीद, सबीना सुल्तान व नूरैन फातिमा।साजिया इक़बाल, अफरीना खानम, अफसाना परवीन, जुबेरिया आज़म, हफ़सा, रौशनी परवीन, ईमान शाहिदा, निशात कौसर, नूर सबा व सूफिया शिरीं।

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

Spread the news