मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में (प्रवेशोत्सव) विशेष नामांकन अभियान को लेकर शिक्षकों के नेतृत्व में छात्रों ने जागरूकता से संबंधित विभिन्न तरह के स्लोगन वाले तख्ती लिए शहर में प्रभातफेरी निकाली । वहीं शहर के बीएल इन्टर स्तरीय स्कूल के छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर शत प्रतिशत नामांकन के प्रति अभिभावकों और छात्रों को जागरूक किया। एचएम कविता नंदनी ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकार के निर्देश पर विशेष नामांकन अभियान की शुरुआत की गई है। जो 8 से 20 मार्च तक चलेगा। प्रवेशोत्सव के लिए शिक्षा विभाग ने स्लोगन रखा है-खुशबू है हर फूल में, हर बच्चा स्कूल में, ऐसे तख्ती लिए छात्रों ने प्रभात फेरी में भाग लिया है। मौके पर सेवानिवृत्ति शिक्षक डाॅ रूद्रधर झा नवल, पूर्व प्रधानाचार्य राजेश कुमार उर्फ बबलु, दुर्गानन्द प्रसाद, सदानंद यादव, मंजू कुमारी, अमृता कुमारी, राहुल कुमार, उपेन्द्र यादव सहित शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राओं मौजूद थे।