मधेपुरा/बिहार : बुधवार को जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार वार्ड नंबर चार स्थित रजक मोहल्ला में दोपहर के लगभग एक बजे एक घंटे मोहल्ले में भगदड़ का माहौल मचा रहा. मोहल्ले का एक युवक, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे युवक की मानसिक स्थिति बिगड़ गई और वह हाथ में तेज धारदार हथियार लेकर मोहल्ले के लोगों के पीछे दौड़ने लगा और उन्हें मारने लगा. साथ ही रास्ते में वह इंट-पत्थर भी लोगों के ऊपर फेंकने लगा. जिससे कई लोग जख्मी भी हो गये. साथ ही उसने रास्ते में आने वाले जानवरों को भी नहीं बक्सा, उसने उस पर भी हथियार चला दिया. जिससे उक्त मोहल्ला सहित आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया था.
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार वार्ड नंबर चार के रजक मोहल्ला निवासी महेंद्र रजक के 27 वर्षीय पुत्र भूषण कुमार कई वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इस बीच भूषण कुमार के माता-पिता द्वारा रांची में इलाज भी करवाया गया तथा उसकी स्थिति में सुधार भी आया. जिसके बाद माता पिता उसे घर ले आए. बुधवार को उनकी स्थिति पुनः बिगड़ गई और वह हाथ में हथियार लेकर लोगों को मारने के लिए दौड़ने लगा. जिसकी सूचना मोहल्ले के लोगों द्वारा सदर थाने को दी गई.
सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह पुलिस बल एवं कमांडो के साथ मोहल्ले में पहुंचकर, स्थानीय लोगों की मदद से युवक पर काबू पाया और उसे उठाकर ले गये. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त बेकाबू युवक भूषण कुमार को पकड़ कर लाया गया है तथा उसे इलाज के लिए रांची भिजवाया जायेगा.